बेजुबान के गले में लोहे की राड घोपकर मानसिक क्रूरता का दिया परिचय।

बेजुबान के गले में लोहे की राड घोपकर मानसिक क्रूरता का दिया परिचय।

डलमऊ रायबरेली। कस्बा अंतर्गत एक ऐसा मामला सामने आया है जहां इंसान ने बेजुबान जानवरों के साथ बेरहम व्यवहार कर गले में लोहे की राड घुसेड़ दिया है ऐसा लगता है उसके दिल में दया नाम की कोई चीज ही नहीं है मामला क्षेत्र के मुराई बाग का है  जहां पर क्रूर इंसानों के द्वारा एक बेजुबान गोवंश की गले में लोहे की रॉड (सरिया) घोंप दी जिससे वह बेजुबान जानवर अपना दर्द तो बयां नहीं कर पा रहा है लेकिन देखने से एहसास किया जा सकता है कि उसे कितनी पीड़ा हो रही होगी यह गोवंश पिछले कई दिनों से मुराई बाग कस्बे की सड़कों पर इधर-उधर घूमता दिखाई पड रहा है लेकिन किसी को उसके दर्द का एहसास नहीं हो पा रहा है कहने को तो गोवंश के संरक्षण को लेकर गौशाला बनाई गई गोवंश की देखभाल के लिए चिकित्सकों को भी तैनात किया गया है लेकिन उनके संरक्षण एवं देखभाल के लिए ना तो कोई चिकित्सक और ना ही कोई कर्मचारी दिखाई पड़ रहा है बेजुबान की सहायता एवं उनकी रक्षा करने के लिए किसका सहारा मिल पाएगा इस संबंध में पशु चिकित्सक अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस विषय की जानकारी है घायल गोवंश की तलाश की जा रही है मिलते ही उसका उपचार किया जाएगा। वहीं क्षेत्रीय लोगों ने इस कृत्य की घोर निंदा की है और कहा कि ऐसे लोगों को कठोर से कठोर दंड मिलना चाहिए