74वां राष्ट्रीय पर्व महावीर स्टडी स्टेट सीनियर सेकेंडरी कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया
महराजगंज रायबरेली। कस्बा स्थित महावीर स्टडी इस्टेट सीनियर सेकेंडरी कॉलेज में 74वां राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को बड़े हर्षोल्लास के साथ छात्र-छात्राओं द्वारा मनाया गया। जिसे शहीदों को समर्पित किया गया कालेज प्रबंधक अवधेश बहादुर सिंह ने झंडा फहराया इसके बाद कालेज के बच्चों ने राष्ट्रगान तथा फौजी बैंड के साथ परेड निकाल कर सलामी दी प्रबंधक अवधेश बहादुर सिंह एवं प्रधानाचार्य कमल बाजपेई ने दीप जलाकर शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण किया बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना वेलकम सांग नर्सरी के बच्चों ने बूम बूम लव यू जिंदगी चक दे इंडिया सुनो गौर से दुनिया वालों करोना थीम ऑल इज वेल संदेश आते हैं। बीहू डांस तलवारों पर सर वार दिए तथा बहुत से बच्चों ने उत्कृष्ट अंग्रेजी हिंदी भाषण तथा नन्हे बच्चों का कवि सम्मेलन आकर्षण का केंद्र रहा मैनेजर अपने संबोधन में बच्चों को संस्कार युक्त शिक्षा पर जोर दिया तथा बच्चों से विज्ञान आदि विषय को कॉलेज की लैब में समझकर करने को कहा प्रधानाचार्य कमल बाजपेई ने कवि सम्मेलन का संचालन किया तथा स्वरचित कविता सुनाई।
और कहां की भारत की पहचान विश्व में आर्थिक महाशक्ति के रूप में होती है विदेशी निवेश सीमा की सुरक्षा दवा अनाज प्रशासनिक सुधार रेल बिजली कौशल भारत स्टार्ट अप इंडिया रक्षा आधुनिक करण तथा 20 की अध्यक्षता इंडिया गेट के पास नेता जी की मूर्ति जवान ज्योति का राष्ट्रीय समर स्मारक में विलय कल्याण मार्ग कब प्रदीप का गीत ए मेरे वतन के लोगों को बीटिंग रिट्रीट सेरिमनी के गीत के स्थान पर लेना और नौसेना के झंडे के क्रॉस की जगह शिवजी की शाही मुहर नए संसद भवन की झलक वैक्सीन डिजिटल तकनीक द्वारा फाइबर ऑप्टिकल लाइन बिछाकर नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है अभी विश्व भारत आगे भी नए कीर्तिमान स्थापित करते देखेगा। उपस्थित सभी पत्रकार बंधुओं संभाग नागरिकों बुद्धिजीवी अभिभावकों अध्यापकों एवं समस्त स्टाफ को धन्यवाद दिया तथा बच्चों एवं सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा कहा कि सभी को प्रगति के पथ पर ले चलूंगा अच्छी शिक्षा दूंगा तथा कालेज को बेमिसाल बनाने का सतत प्रयास करूंगा। इस अवसर पर सभी शिक्षक शिक्षिकाएं तथा समस्त स्टाफ मौजूद रहा।