न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सीनियर सेकेंडरी में अभिभावक, शिक्षक सम्मेलन का हुआ आयोजन
सलोन रायबरेली। न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सीनियर सेकेंडरी स्कूल शाखा सलोन, के परिसर में आज द्वितीय आवधिक परीक्षा सत्र 2022-23 के संदर्भ में अभिभावक - शिक्षक सम्मेलन अपराह्न 2:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे की समयावधि में आयोजित हुआ। कड़ाके की ठंड के बावजूद अभिभावक विद्यालय पहुंचे और अपने पाल्यों की प्रगति जानी। अभिभावकों ने स्कूल को अपने बच्चों की आदत व स्वभाव से अवगत कराया। बच्चों में मोबाइल के प्रति बढ़ता रुझान उनकी बड़ी समस्या के रूप में सामने आया। पैरेंट्स के सुझाव भी उपयोगी रहे। कला व विज्ञान आधारित प्रदर्शनी में छात्रों का अद्भुत कौशल दिखा। बच्चे अपने अभिभावकों के समक्ष अपनी वैज्ञानिक समझ का क्रियात्मक रूप प्रस्तुत करते दिखे। पैरेंट्स-टीचर मीटिंग का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या कामाक्षा सिंह द्वारा ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी मां शारदा की प्रतिमा के समक्ष दीपप्रज्वलन, माल्यार्पण व पूजन अर्चन के साथ हुआ।समागत अभिभावकों ने भी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की। प्रधानाचार्या ने अभिभावकों से बच्चों के नैतिक, चारित्रिक एवं शैक्षिक उन्नयन के प्रति निरंतर सजग रहने और इस कार्य में विद्यालय का भी सहयोग करने की अपील की। उन्होंने शीतलहर के प्रकोप से बचने और कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रान -7 के खतरों के प्रति आगाह किया साथ ही बिना अन्तराल के वार्षिक परीक्षा को ध्यान में रखते हुए पढ़ाई करने का सुझाव भी दिया। उक्त अवसर पर समस्त शिक्षक - कर्मचारी उपस्थित रहे।