कक्षा 9 के छात्र ने घर से चोरी कर ,फ्री फायर में लगाये 64 हजार

कक्षा 9 के छात्र ने घर से चोरी कर ,फ्री फायर में लगाये 64 हजार

संवाददाता सीआर यादव

 अमींनगर सराय। क्षेत्र के डौला गांव के कक्षा 9 के छात्र ने पिछले कई महीनों से घर से रुपये चुराकर साइबर कैफे द्वारा फ्री फायर खेल में 64 हजार रु खर्च किए। किशोर के पिता ने साइबर कैफे संचालकों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की , जबकि कैफे संचालक का कहना है ,उन्होंने रुपये उसके एकाउंट में डाले हैं, खुद नहींं रखे।

डौला निवासी देव कक्षा 9 का छात्र है तथा किशोर को फ्री फायर गेम की लत लगी हुई है, जिसके चलते किशोर ने कई महीनों से घर से चोरी कर 64 हजार रुपये के कोइन खरीदे और वह गेम में हार गया। पिता जितेंद्र को जब घर से रुपए चोरी की सूचना मिली, तो उसने देव से पूछताछ की , जिसपर साइबर कैफे संचालकों से रुपये डलवाने की बात पता चली। 

किशोर के पिता जितेंद्र ने कैफे संचालकों के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की ,वही कैफे संचालक ने कहा कि ,उन्हें रुपयों की चोरी का पता नहींं, कोई ग्राहक कैसे और कहाँ से रुपए लाया है ,उन्हें क्या पता। हम पर लगाये आरोप बेबुनियाद हैं, परिजनों को अपने बच्चे की हरकतों पर ध्यान देना चाहिए।