पुलिस विभाग के दलवीर सिंह की मृत्यु के बाद उनके परिजनों को पुलिस सैलरी पैकेज के तहत दिया गया 60 लाख रूपए का चेक।

पुलिस विभाग के दलवीर सिंह की मृत्यु के बाद उनके परिजनों को पुलिस सैलरी पैकेज के तहत दिया गया 60 लाख रूपए का चेक।

ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता एटा

एटा। थाना अवागढ़ पर तैनात मुख्य आरक्षी दलवीर सिंह की बिजली के बोर्ड से फोन का चार्जर हटाते समय अचानक बिजली का करंट लगने से मृत्यु हो गई थी। दिनांक 29.12.23 को पुलिस लाइंस स्थित बहुउद्देशीय हॉल में एसएसपी राजेश कुमार सिंह द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा के अधिकारियों के साथ मृतक मुख्य आरक्षी दलवीर सिंह के परिजनों को पुलिस सैलरी पैकेज के तहत 60 लाख रूपए का चेक प्रदान किया गया तथा बैंक ऑफ बड़ौदा के अधिकारियों द्वारा मौके पर उपस्थित पुलिस कर्मियों को पुलिस सैलरी पैकेज के फायदे बताये गये। इस अवसर पर महेश छाबरा, रीजनल हेड/एजीएम अलीगढ़ रीजन अलीगढ़, नितिन चतुर्वेदी चीफ मैनेजर एटा ब्रांच एटा, यजन प्रताप सिंह मैनेजर जलेसर ब्रांच जलेसर, शंकर आनंद शाखा मैनेजर अलीगढ़ रीजन अलीगढ़, क्षेत्राधिकारी सदर सुनील कुमार त्यागी, क्षेत्राधिकारी जलेसर कृष्ण मुरारी, क्षेत्राधिकारी नगर विक्रांत द्विवेदी तथा अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।