विशेष लोक अदालत में सुलह समझौते के आधार पर हुआ वादों का निस्तारण

विशेष लोक अदालत में सुलह समझौते के आधार पर हुआ वादों का निस्तारण


एटा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं मा0 जनपद न्यायाधीश, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार शनिवार को मोटर दुर्घटना प्रतिकर वादों की विशेष लोक अदालत देवराज प्रसाद सिंह पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद की अध्यक्षता में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस विशेष लोक अदालत में 28 वादों को चिन्हित किया गया, जिसमें से 21 वादों का सुलह-समझौते के आधार पर पक्षकारों की उपस्थिति में आपसी सहयोग से वादों का निस्तारण किया गया। जिसमें मुवलिग 93,58,000-00 की धनराशि अवार्ड की गयी। इस अवसर पर बीमा कम्पनी अधिवक्ता  विकास वार्ष्णेय एडवोकेट, नीरज गुप्ता एडवोकेट, उदय वीर वर्मा एडवोकेट एवं याचीगण के अधिवक्तागण किशोरी लाल वर्मा, निर्दोष चौहान, योगेश बघेल, राधेश्याम वर्मा आदि एवं मुकेश चन्द्र वर्मा पेशकार, नाजिम अली सहा0 लेखाकार, ओमेन्द्र पाल आशुलिपिक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।