एसबीआई शाखाओं के सामने, भाजपा सरकार और एसबीआई के बीच मिलीभगत को उजागर करने हेतु कांग्रेस जनो ने किया विरोध प्रदर्शन

एसबीआई शाखाओं के सामने, भाजपा सरकार और एसबीआई के बीच मिलीभगत को उजागर करने हेतु कांग्रेस जनो ने किया विरोध प्रदर्शन

ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता

एटा। जिला कांग्रेस कमेटी एटा के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष ठाकुर अनिल सोलंकी के नेतृत्व मे कांग्रेस जनो ने धरना स्थल पर एकत्रित हो कर एस बी आई बैंक पर विरोध प्रदर्शन किया। ठाकुर अनिल सोलंकी कार्यवाहक जिला अध्यक्ष ने कहा की भारत के माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने हाल ही में भाजपा की चुनावी बांड योजना को असंवैधानिक जना के तहत प्राप्त चन्दे का खुलासा करने का निर्देश दिया है। साथ ही भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को चुनावी चंदे की पूरी जानकारी 6 मार्च, 2024 से पहले सार्वजनिक करने और चुनाव आयोग को सौंपने का भी निर्देश दिया है। चुनाव में काले धन के खिलाफ निर्णायक कदम के तौर पर इस फैसले का पूरे देश में व्यापक स्वागत हुआ है। चुनावी बांड योजना के प्राथमिक लाभार्थी होने के नाते सत्तारूढ़ भाजपा को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद असुविधा का सामना करना पड़ा। 2017 में योजना की शुरुआत के बाद से राजनीतिक दलों को सामूहिक रूप से 12,000 करोड़ से अधिक प्राप्त हुए, जिसमें से अकेले भाजपा को 6,566.11 करोड़ प्राप्त हुए, जो सभी चुनावी बांड का 55 प्रतिशत है। बिनीत पारासर ब्ल्मीकी प्रदेश सचिव / शहर अध्यक्ष एटा ने कहा की स्पष्ट रूप से भाजपा दानदाताओं के बारे में जानकारी सार्वजनिक होने के बाद चुनिंदा कॉरपोरेट्स के साथ अपने संबंधों के संभावित जोखिम को लेकर चिंतित है। मोदी सरकार ने भारतीय स्टेट बैंक पर जानकारी साझा न करने का दबाव डाला है। चौब सिंह धनगर पूर्व जिला अध्यक्ष एवं मोहम्मद इरफ़ान एडवोकेट ने कहा की  एसबीआई ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष एक आवेदन दायर किया, जिसमें विवरण साझा करने के लिए 30 जून, 2024 तक समय की मांग की गई। जैसा कि आप जानते हैं, देरी संदिग्ध है, क्योंकि देश के सबसे बड़े और पूर्णतः कम्प्यूटरीकृत बैंक को चुनावी बांड के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए पाँच महीने के समय की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए। इससे पता चलता है कि भाजपा द्वारा वित्तीय सुभाष सागर एडवोकेट पूर्व सभासद ने कहा की अनियमितताओं और काले धन के स्रोत को छुपाने के लिए एसबीआई का उपयोग किया जा रहा है। संतोष गौतम एडवोकेट जिला अध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ ने कहा की देश की जनता इस बात से अवगत हो रही है कि किस तरह सरकारी एजेंसियों और संस्थानों पर दबाव डालकर सच्चाई को छुपाया जा रहा है। एसबीआई शाखाओं के सामने, भाजपा सरकार और एसबीआई के बीच मिलीभगत को उजागर करने हेतु विरोध पर्दशन किया। इस अवसर पर ठाकुर अनिल सोलंकी कार्यवाहक जिला अध्यक्ष,बिनीत परासर बाल्मीकी प्रदेश सचिव / शहर अध्यक्ष एटा, चौब सिंह धनगर पूर्व जिला अध्यक्ष, मोहम्मद इरफ़ान एडवोकेट पीसीसी,संतोष गौतम एडवोकेट, दिनेश मिश्रा एडवोकेट, अनुभव पाठक एडवोकेट, सुभाष सागर एडवोकेट, शीलेन्द्र पुंडीर उर्फ बंटी, सुनील गौतम एडवोकेट, संजीव गुप्ता, वेदप्रकाश माथुर एडवोकेट, ब्रज मोहन यादव एडवोकेट, जीतेन्द्र राना, चौधरी रामपाल सिंह यादव, आनंद पाल बघेल फौजी, आमीर अली, प्रदीप पुंडीर,रितिक गुप्ता, संजेश यादव, रोकी परासर, हिरा परासर आदि।