गुप्ता ज्वेलर्स एवं डायमंड शो रूम पर दबंगों ने तोड़फोड़ कर कब्जा करने की कोशिश की।

गुप्ता ज्वेलर्स एवं डायमंड शो रूम पर दबंगों ने तोड़फोड़ कर कब्जा करने की कोशिश की।


एटा। में भू-माफियाओं पर कार्रवाई करने के शख्त निर्देश हैं। लेकिन भू माफियाओं को लगता है कि सरकार का कोई खौफ नहीं है। वे दिन दहाड़े व्यापारियों की संपत्ति व दुकानों पर तोड़फोड़ कर कब्ज़ा करने का काम कर रहे हैं। एटा में दबंग भू-माफियाओं ने जिले के प्रतिष्ठित सर्राफा व्यापारी की 70 वर्ष पुरानी दुकान पर जबरन कब्जा करने की नियत से दुकान में जमकर तोड़फोड़ कर सर्राफा व्यापारी को भयभीत कर दिया। एटा के सबसे भीड़भाड़ वाले व्यस्ततम बाजार बाबूगंज में मनोज गुप्ता सर्राफ की 70 साल पुरानी दुकान है। जिसका उनके पुत्र के नाम बैनामा व कब्ज़ा है। पिछले 70 सालों से इनके परिजन इसमें सर्राफा की दुकान चला रहे हैं। आज भी उसमे उनका डायमंड शो रूम संचालित है। सुबह दुकान पर कुछ भू-माफियाओं ने जमकर तोड़फोड़ कर दुकान के कुछ हिस्से को ध्वस्त कर दिया। लगभग 10 करोड़ से अधिक की बेस कीमती प्रॉपर्टी पर भू माफियाओं की नजर है। वो इस पर कब्ज़ा करना चाहते हैं। जिला मुख्यालय के बीचों बीच में भू-माफियाओं की इस कार्रवाई से व्यापारियों में आक्रोश है। उनका कहना है कि भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई, तो बाजार बंद कर आंदोलन किया जायेगा। यूपी में योगी सरकार की माफियाओं के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति होने के बाद भी भू माफियाओं के इस तरीके के दुस्साहस से एटा के व्यापारियों में भय का माहौल है।एटा कोतवाली नगर के प्रतिष्ठित गुप्ता ज्वेलर्स एवं डायमंड शो रूम बाबूगंज बाजार की ये घटना यहां के व्यापारियों की संपत्ति की सुरक्षा पर भी सवाल करती है। सूचना पर कोतवाली नगर एटा की चौकी गोदाम के प्रभारी संजय सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि पीड़ित व्यापारी से मामले की तहरीर देने को कहा गया है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।