सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत की गई कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक जनपद खीरी संजीव सुमन के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी यातायात के मार्गदर्शन में एआरटीओ रमेश कुमार चौबे मय हमराही व प्रभारी यातायात जय प्रकाश यादव मय हमराही व यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत, यातायात पुलिस व एआरटीओ खीरी की संयुक्त टीम द्वारा पलिया बस स्टैंड, मेला मैदान, निघासन बस स्टैंड, तिकुनिया बस स्टैंड, पर यातायात जागरूकता के संबंध में चालक परिचालक से वार्ता कर मीटिंग की गई तथा एम परिवहन के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही साथ भीड़-भाड़ वाले तिराहों/ चौराहों पर आमजनमानस को, दुर्घटना से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करनें की जानकारी दी गयी एवं यातायात नियमों का पालन करने से सड़क दुर्घटनाएं कम होगी तथा लोग सुरक्षित रहेंगे ट्रैक्टर ट्रॉली, लोडर पिकअप पर यात्रा न करें। मोटर साइकिल चलाते समय हेल्मेट अवश्य पहनें, नशे की हालत में वाहन न चलायें, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें, स्टंट बाइकिंग न करें, हमेशा जेब्रा क्रासिंग से रोड़ क्रास करें। प्रेशर हार्न मोडीफाइड साइलेंसर का प्रयोग न करें, यातायात नियमों का पालन करने से सड़क दुर्घटनाएं कम होंगी।