वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
लखीमपुर खीरी
कोतवाली निघासन, खीरी
लखीमपुर खीरी संवाददाता तौहिद ख़ान
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद स्तर पर चलाये जा रहे वारण्टी वाछिंत संदिग्ध अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी निघासन प्रवीण कुमार यादव के पर्यवेक्षण में व प्र0नि0 कोतवाली निघासन एस0के0 मिश्र के कुशल मार्गदर्शन में निघासन पुलिस बल द्वारा मुखबिर की सूचना पर कोतवाली निघासन के मु0अ0सं0 93/24 धारा 452, 376 भा0दं0वि0 में वांछित अभियुक्त छोटू पुत्र चन्द्रिका निवासी चिड़िमारनपुरवा मजरा रकेहटी देहात कोतवाली निघासन जनपद खीरी को ग्राम चिड़िमारनपुरवा से ग्राम कोल्हापुरवा जाने वाले कच्चे मार्ग से हिरासत पुलिस में लिया गया है। अभियुक्त बाहर भागने की फिराक में था। अभियुक्त छोटू उपरोक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
दिनांक 26.03.2024 को वादी की तहरीरी सूचना कि वादी की पत्नी के साथ अभियुक्त छोटू उपरोक्त द्वारा घर में घुसकर छेड़छाड़ करने के सम्बन्ध में कोतवाली निघासन में मु0अ0सं0 93/24 धारा 354, 452 भा0दं0वि0 बनाम छोटू पुत्र चन्द्रिका निवासी चिड़िमारनपुरवा मजरा रकेहटी देहात कोतवाली निघासन जनपद खीरी पंजीकृत हुआ था। विवेचना के क्रम में साक्ष्य संकलन की कार्यवाही से अभियोग में धारा 452, 376 भा0दं0वि0 के अपराध का होना पाया गया है।
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. उ0नि0 दुर्गेश शर्मा (चौकी प्रभारी झण्डीराज) थाना निघासन, 2. का0 योगेन्द्र सिंह थाना निघासन, 3. का0 ओमकार थाना निघासन