खीरी में हुआ सड़क सुरक्षा माह का आगाज
प्राक्कलन समिति सभापति ने जनप्रतिनिधियों, अफसरों संग किया शुभारंभ
लखीमपुर खीरी । सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता पैदा करने और सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से गुरुवार को खीरी में सतरंगी गुब्बारे उड़ाकर, सड़क जागरूकता रैली के साथ सड़क जागरूकता माह का आगाज हुआ। प्राक्कलन समिति सभापति लोकेंद्र प्रताप सिंह ने विधायक विनोद शंकर अवस्थी, अमन गिरी, मंजू त्यागी, सांसद प्रतिनिधि अरविंद संजय, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी संजीव सुमन के साथ सतरंगी गुब्बारे उड़ाकर एवं सड़क जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ किया।
जनप्रतिनिधियों ने सजे-धजे सड़क सुरक्षा रथ, जागरूकता रैली में बड़ी संख्या में शामिल स्कूली बच्चे, एनएसएस, स्काउट, एनसीसी को हरी झंडी दिखाई। यह जागरूकता रैली नगर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी, रैली में शामिल बच्चों के हाथ में तख्तियां लिए सड़क जागरूकता के नारे लगाते हुए राहगीरों, शहर के बाशिंदों को सड़क जागरूकता पंपलेट का वितरण किया।
इसके बाद कलेक्ट्रेट सभागार में प्राक्कलन समिति, उप्र के मा.सभापति, विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से विधायक विनोद शंकर अवस्थी, अमन गिरी, मंजू त्यागी, सांसद प्रतिनिधि अरविंद संजय, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी संजीव सुमन, सीडीओ अनिल कुमार सिंह मौजूद रहे। बैठक का संचालन एआरटीओ रमेश कुमार चौबे, आलोक कुमार सिंह ने किया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्राक्कलन समिति के सभापति लोकेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्रशासन बैठक में प्राप्त अच्छे एवम बेसकीमती सुझाव पर अमल करें। प्रशासन तहसील स्तर पर बैंकट हॉल एवं स्कूल मालिक के साथ बैठक करके नियमों की जानकारी दे, फिर कार्यवाही शुरू हो। संपूर्ण समाधान दिवसो में विधायकों के जरिए गन्ना किसानों को रिफ्लेक्टर बटवाए। सड़क पर धूमिल हो चुकी सफेद पट्टी को पीडब्ल्यूडी अपने गैग के जरिए साफ कराएं, ताकि कोहरे में वह दिखाई दें और दुर्घटनाओं से बचा जा सके। सड़क सुरक्षा नियमों की सोशल मीडिया के जरिए भी जागरूक किया जाए।
डीएम ने कहा कि सड़क पर चलने के दौरान जो वाहन सवार यातायात नियमों का पालन नहीं करते हैं वह न केवल स्वयं बल्कि परिवार की जिंदगी भी जोखिम में डालते हैं। सड़क पर वाहन चलाने के दौरान सीट बेल्ट, हेलमेट सहित अन्य सुरक्षा मानकों का पालन किया जाए तो दुर्घटनाओं को काफी हद तक रोका जा सकता है। डीएम ने निर्देश दिए कि एसडीएम, सीओ, ईई पीडब्ल्यूडी, ईओ संयुक्त रूप से एलआरपी से महेवागंज तक की रोड की मार्किंग कराएं, ताकि रोड चोड़ी हो सके। रोड की हद तक अतिक्रमण को हटवाए। सभी एसडीएम-सीओ अपने क्षेत्रों में अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवाकर, ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाए। प्रशासन 05 दिनों तक जागरूकता अभियान चलाएगा, उसके बाद प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही होगी। नगरीय निकाय ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन वाली अवैध होल्डिंग्स को तत्काल हटवाए। प्रमुख चौराहों पर सड़क जागरूकता की न केवल होल्डिंग लगाई जाए बल्कि जागरूकता स्लोगन लिखवाया जाए।
विधायक अमन गिरि ने कहा कि पुलिस प्रशासन नई सुविधाओं को मान्यता दे, चेकिंग में डिजी लाकर के प्रपत्रों को प्रशासन वैध माने। डायवर्जन पर साइनइज लगवाएं। गन्ना परिवहन में प्रयुक्त ट्रैक्टर ट्राली, बैलगाड़ी में चीनी मिल प्रबंधन अभियान चलाकर रिफ्लेक्टर लगवाए। विधायक विनोद अवस्थी ने कहा कि बस मालिकों प्रशिक्षित ड्राइवरों से बस चलवाए। नौसिखिया ड्राइवरों से बस का संचालन कदापि न कराए। ट्रैक्टर ट्राली से सवारियों का लंबी दूरी पर यात्रा कदापि ना हो। विधायक मंजू त्यागी ने मेला मैदान से महेवागंज एवं नहरिया रोड पर अतिक्रमण हटवाने, ट्रैफिक मैनेजमेंट बेहतर कराएं जाने की बात कही। सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय ने व्यापक रूपरेखा तैयार करते हुए जाम से निजात दिलाए जाने की बात कही। ई-रिक्शा चालक सड़क किनारे सवारिया उतारे, इसे प्रशासन सुनिश्चित कराएं।
एसपी संजीव सुमन ने एलआरपी चौराहे पर सिग्नल की आवश्यकता बताई। एलआरपी-महेवागंज मार्ग पर अतिक्रमण हटाने पर व्यापारियों से निदान, सुझाव जाने। बिना रिफ्लेक्टर लगे वाहनों से गन्ना दुलाई ना हो, इसे चीनी मिल सुनिश्चित कराएं। इस बार फुल प्रूफ कार्यवाही होगी। बिना फिटनेस वाले संचालित स्कूली वाहनों के रजिस्ट्रेशन रद्द होगा। सभी बैंकट हॉल में पार्किग व ट्रैफिक मैनेजमेंट की प्रॉपर व्यवस्थाएं सुनिश्चित हो अन्यथा बैंकट हॉल सीज कर दिए जाएंगे। उन्होंने सचेत किया कि यदि शहर में ड्राइवर ने बीच सड़क पर बसे रोकी तो प्रशासन व पुलिस बसे सीज कर देगा। व्यापारी बंधु एंटी एंक्रोचमेंट ड्राइव में सहयोग करें।
बैठक में एआरटीओ (प्रवर्तन) रमेश कुमार चौबे ने सड़क सुरक्षा माह के सफल क्रियान्वयन की कार्ययोजना बताइ। बैठक में वर्तमान गन्ना पेराई सत्र में प्रयुक्त वाहनों के संचालन, दुर्घटना संभावित क्षेत्रों (वनरेबल लोकेशन), ब्लैक स्पॉट, सड़क निर्माण एजेंसी द्वारा आईआरसी कोड के मानक संबंधी साइन एज लगाने, स्कूल वाहनों को मानक अनुरूप होने पर ही संचालन, ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रेक के निर्माण, प्रभावशाली एवं गुणवत्तापूर्वक प्रवर्तन कार्यों के लिए वाहनों के विरूद्ध करने के लिए डंपिंग यार्ड के निर्माण पर चर्चा हुई।
बैठक में सीएमओ संतोष गुप्ता, एडीएम संजय सिंह, ईई पीडब्ल्यूडी अनिल जाटव, अनिल यादव, ईओ संजय कुमार, एआरएम जोगिंदर सिंह, सभी एसडीएम, सीओ सदर, सभी थानाध्यक्ष सहित जिला स्तरीय अधिकारी, बड़ी संख्या में उद्यमी ट्रांसपोर्टर्स एवं बैंकट हॉल संचालक मौजूद रहे।