संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक लापता, रिपोर्ट दर्ज
संवाददाता संजीव शर्मा
बालैनी।बाखरपुर बालैनी निवासी युवक छोटू पुत्र राजबीर सिंह रविवार को अपने घर से यह कहकर निकला था कि, वह अपनी बुआ के यहां जा रहा है ,लेकिन दो दिन बीतने के बाद भी वह वहां नही पहुँचा । संदिग्घ परिस्थितियों में लापता हुए युवक के परिजनों ने उसे काफी तलाश किया, मगर कोई पता नही चल पाया। युवक के पिता राजबीर ने मामले की रिपोर्ट बालैनी थाने में दर्ज कराई है । पुलिस युवक कीतलाश में लगी हुई है।
संदिग्ध परिस्थितियों में महिला लापता, रिपोर्ट दर्ज
बालैनी। थाना क्षेत्र के ओगटी गाँव से 55 वर्षीया महिला संतरेश पत्नी मांगेराम शनिवार को अपने मायके के लिए चली थी ,लेकिन वह संदिग्घ परिस्थितियों में लापता हो गई । परिजनों ने उसको काफी तलाश किया, लेकिन वह नही मिली। महिला के बेटे अंकित ने मामले की रिपोर्ट बालैनी थाने में दर्ज कराई है । पुलिस महिला की तलाश में लगी हुई है।