मारपीट तथा जानलेवा हमले की घटना में फरार चल रहा एक अभियुक्त गिरफ्तार
-ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता
एटा। जैथरा पुलिस द्वारा मारपीट तथा जानलेवा हमले की घटना में फरार चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना जैथरा पुलिस द्वारा थाना जैथरा पर पंजीकृत मुअसं0– 406/2023 धारा 147, 148, 149, 307, 323, 504 भादवि0 में वांछित चल रहे अभियुक्त चन्द्रभान पुत्र महेन्द्र सिह निवासी फगनौल थाना जैथरा एटा को सिढपुरा चौराहे से दिनांक 29.03.2024 समय करीब 11.35 बजे गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
1.चन्द्रभान पुत्र महेन्द्र सिह निवासी फगनौल थाना जैथरा एटा।
नोट– उक्त अभियोग से संबंधित 02 अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ़्तार कर जेल भेजा जा चुका है।