अवागढ़ में हिन्दू एकता समूह के कार्यकर्ताओं ने 4 जगह स्थापित की गणेश जी की प्रतिमा।
ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता एटा
एटा। अवागढ़ में गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर हिन्दू एकता समूह के साथियों ने 4 सार्वजनिक जगह पर गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की है जिसमे चारो जगह मुख्य अतिथि के तौर पर हिन्दू एकता समूह के संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष शुभम् हिन्दू को आमन्त्रित किया। जिसमे एक प्रतिमा स्टार कंप्यूटर के पास वाली गली में अंकित के देखरेख में स्थापित की गई, एक प्रतिमा दुर्गा माता मंदिर वाली गली में अखिलेश पाठक के देखरेख में रखी गई, एक प्रतिमा मौहल्ला अखाड़ा में बंटू कठेरिया के देखरेख में रखी गई एवं एक प्रतिमा दुर्गा माता मंदिर वाली गली में अजय कश्यप की देखरेख में रखी गई। शुभम् हिंदू ने कहा कि इसकी परंपरा हम सनातनी को एक करने को शुरू हुई थी जिससे सभी सनातनी में जातिवाद भूल एकता बनी रहे। हम सब सनातनी को एक होकर सनातन राष्ट्र की मांग करनी चाहिए जिससे हमारे बच्चे, देश एवम हमारा संविधान सुरक्षित रहे। इस मौके पर अतुल, राहुल, सुनील, आयुष, जुगेंद्र, हिमाशु,अजय, विनीत, प्रशांत, शिवम आदि गौ सेवक मौजूद रहे।