दो शातिर मोबाइल चोर चढ़े कोतवाली नगर पुलिस के हत्थे।

चोरी किए गए 36 मोबाइल फोन कीमत करीब 07 लाख रुपये बरामद।

दो शातिर मोबाइल चोर चढ़े कोतवाली नगर पुलिस के हत्थे।

एटा।  थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर दो अभियुक्तों पवन गुप्ता पुत्र वीरेन्द्र गुप्ता निवासी मौहल्ला आर्यनगर नई बस्ती, भगीपुर थाना कोतवाली नगर एटा तथा दीपक पुत्र अशोक निवासी मौहल्ला आर्यनगर नई बस्ती भगीपुर थाना कोतवाली नगर एटा हाल पता चन्दन नगर थाना कोतवाली कासगंज जनपद कासगंज को कैलाश मन्दिर गेट के पास से समय करीब 09.15 बजे चोरी के 36 मोबाइल फोन सहित गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तार अभियुक्तगण मेलों, मन्दिरों तथा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर आमजन के मोबाइल फोन चोरी कर उन्हें सस्ते दामों पर पाॅच से छः महीने बाद बेच देते हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर एटा पर मुअसं- 542/23 धारा 413, 414 भादवि पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नामपता -

1. पवन गुप्ता पुत्र वीरेन्द्र गुप्ता निवासी मौहल्ला आर्यनगर नई बस्ती, भगीपुर थाना कोतवाली नगर एटा उम्र करीब 38 वर्ष

2. दीपक पुत्र अशोक निवासी मौहल्ला आर्यनगर नई बस्ती भगीपुर थाना कोतवाली नगर एटा हाल पता चन्दन नगर थाना कोतवाली कासगंज जनपद कासगंज उम्र करीब 30 वर्ष 

बरामदगी -

1. 36 मोबाइल फोन विभिन्न कम्पनियों के (कीमत करीब 07 लाख रुपये)

अभियुक्त दीपक का आपराधिक इतिहास -

1. मुअसं- 542/23 धारा 413, 414 भादवि कोतवाली नगर एटा 

2. मुअसं- 171/18 धारा 4/25 आम्र्स एक्ट थाना टोडा भीम करोली राजस्थान

3. मुअसं- 110/20 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट् थाना कोतवाली शहर बुलन्दशहर

4. वर्ष 2010 में जनपद कासगंज से चोरी के मामले मे जेल भेजा गया है

5. वर्ष 2011 में दिल्ली से चोरी के मामले मे जेल भेजा गया है

6. वर्ष 2008 में जनपद मैनपुरी से चोरी के मामले मे जेल भेजा गया है

अभियुक्त पवन का आपराधिक इतिहास -

1. मुअसं - 542/23 धारा 413, 414 भादवि कोतवाली नगर एटा 

2. मुअसं- 268/20 धारा 188, 269, 270, 420, 486 भादवि व 3 महामारी अधिनियम कोतवाली नगर एटा 

इन चोरो की गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा कोतवाली नगर टीम के उत्साहवर्धन हेतु नकद 10,000 रुपए के पुरस्कार की घोषणा की है।