यूपी बोर्ड की परीक्षाएं नकलविहीन संपन्न कराने को प्रशासन और शिक्षा विभाग तैयार

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं नकलविहीन संपन्न कराने को प्रशासन और शिक्षा विभाग तैयार

••जनपद को 3 जोन व 8 सैक्टर में बांटा, 43 परीक्षा केंद्रों के लिए स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती
••परीक्षा के दौरान चार सचल दल करेंगे औचक निरीक्षण

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत | यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाओं की नकल विहीन और किसी भी प्रकार की बाधा से रहित संपन्न कराने के लिए शिक्षा विभाग के साथ ही जिला प्रशासन ने कमर कस ली है | परीक्षाएं 16 फरवरी बृहस्पतिवार से प्रारंभ हो रही हैं |

जिला विद्यालय निरीक्षक रवींद्र सिंह ने कंट्रोल रूम सहित तमाम तैयारियों का जायजा लेने के बाद बताया कि, बोर्ड परीक्षा के लिए जनपद को तीन जोन तथा आठ सैक्टर में बांटा गया है | वहीं 43 परीक्षा केंद्रों पर केंद्र व्यवस्थापकों सहित 43 स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी तैनात रहेंगे | 

बताया कि, 43 परीक्षा केंद्रों पर 1760 कक्ष निरीक्षक के रूप में शिक्षकों की ड्यूटी लगा दी गई है | सभी केंद्रों पर लगे 1543 सीसीटीवी कैमरों की 24 घंटे कनैक्टिविटी सुनिश्चित की गई है | इस सबके बावजूद 4 सचल दल भी परीक्षा के दौरान तमाम व्यवस्थाओं को देखेंगे तथा नकलविहीन परीक्षा कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे | वहीं स्ट्रांग रूम की 24 घंटे सुरक्षा की व्यवस्था की गई है |

जिविनि ने बताया कि, परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के लिए बनाए गए संकलन केंद्रों पर भी 2 पर्यवेक्षक तैनात रहेंगे तथा प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त सुरक्षा और चिकित्सा व्यवस्था भी उपलब्ध होगी | इस सबके बावजूद रात्रि में स्ट्रांग रूम के प्रभावी निरीक्षण के लिए जनपदीय अधिकारी सक्रिय रहेंगे |परीक्षा में संबंधित किसी भी सूचना के लिए 9968229850, 8750441141 , 9454457268 तथा 9897999001 मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं |