एनजीटी की रोक के बावजूद भट्टे के ईंट पथाई, एसडीएम ने छापा मारकर 20 हजार कच्ची ईंटें कराई नष्ट

एनजीटी की रोक के बावजूद भट्टे के ईंट पथाई, एसडीएम ने छापा मारकर 20 हजार कच्ची ईंटें कराई नष्ट

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बडौत | एनजीटी की रोक के बावजूद भट्टा मालिक करा रहे हैं ईंटों की पथाई | कच्ची ईंटें तैयार करने के लिए श्रमिकों को भट्टों से दूर खेतों में मिट्टी व पानी मुहैया कराए जाने की शिकायतें आम हैं | वहीं उपजिलाधिकारी ने छापा मारकर स्वयं देखा ,तो सभी कच्ची ईंटों को ट्रेक्टर चलवाकर गिराने के निर्देश दिए | 

तहसील क्षेत्र के कंडेरा जिवाना मार्ग पर स्थित शक्ति ब्रिक्स फिल्ड पर एसडीएम द्वारा गत दिवस की गई छापेमारी में मजदूरों को कच्ची ईंटें तैयार करते देखा | बताया गया कि, उस स्थल पर मजदूरों द्वारा 20 हजार से अधिक ईंटें तैयार कर सूखने के लिए लगा दी थी | उपजिलाधिकारी के निर्देश पर ट्रेक्टर चलवाकर सभी को तुड़वा दिया गया |