माउंट लिट्रा जी स्कूल के बच्चों ने मनाया बाल दिवस

संवाददाता नीतीश कौशिक
बड़ौत। नगर के माउंट लिट्रा जी स्कूल में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में बाल सभा का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने प्रिय चाचा नेहरू को याद करते हुए उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक नृत्य , कविता, कहानी, हँसी के फव्वारे आदि पेश किए।बाल सभा प्रभारी गीतिका गुप्ता ने सम्पूर्ण गतिविधियाँ अपनी देख रेख में संपन्न कराईं । प्रधानाचार्य निशांत कुमार ने सभी छात्रों को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि ,कार्यक्रम का उद्देश्य स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं जवाहर लाल नेहरू के व्यक्तित्व, उनके त्याग, बलिदान तथा राष्ट्रप्रेम से विद्यार्थियों को अवगत कराना एवं समाज में बच्चों की उपयोगिता, उनकी निर्मलता, अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति संचेतना जगाना रहा। मीडिया प्रभारी कुलदीप तोमर ने छात्रों को बाल-दिवस की आत्मीय शुभकामनाएँ संप्रेषित की तथा कहा कि,वे अध्ययन के प्रति एकाग्रता एवं समय नियोजन का पूर्ण ध्यान रखें।कार्यक्रम में काजल अरोड़ा, सिद्धि शर्मा, पूजा गोयल, पूजा वर्मा, शिखा यादव, निशा शर्मा, याशिका, आंशिक जैन आदि अध्यापक मौजूद रहे।