दावत व तबलीग के लिए सैकडो जमाते निकली पाक परवरदिगार के रास्ते में*
मवाना इसरार अंसारी। इज्तिमा गाह से दर्जनों जमाते राज्य के साथ साथ देश के अन्य इलाको में दावत व तबलीग के लिए लगभग 35 जमाते निकली है: इसने चार माह की जमाते निकली तो वही चालीस दिन के लिए भी काफी जमाते परवरदिगार के रास्ते में निकले है रुख मिलने के मुताबिक अपने-अपने गंतव्य की ओर पहुंचकर नबी के बताए रास्ते पर चलने के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे.,,,,,,
_अन्य देशो में भी जाएंगी जमाते**_
राज्य सहित देश के अन्य इलाकों के अलावा इज्तेमा गाह से अन्य देशों में दावत व तबलीग के लिए सैकडो अफराद निकलेंगे और दीन की दावत देना का काम करेंगे,,,,.
_दावत व तबलीग को जिंदगी का मकसद बनाए मुफ्ती सुफियान गंगोह।_
तकरीर के दौरान मुफ्ती सुफियान गंगोह ने तश्कीली बात करते समय अपनी बात रखते हुए फरमाया की तबलीग के काम को अपनी जिंदगी का अव्वल मकसद बनाए यह मेहनत सभी रसूलो की रही है. सहाबा ने दीन के फरोग के लिए अपने अहल व अयाल और अपनी जिंदगियो को निछावर किया है. इसी लिए सारे आलम में कैसे दीन फैल जाए, इसके लिए दावत व तबलीग करना हर मोमिन का फर्ज है.,,,,,
_निकाह इंसान की फितरी जरूरत, इसी लिए निकाह को आसान करे मौलाना नसीम देवबंदी,,,,,,,_
इज्तेमा के दूसरे दिन असर की नमाज निकाह की मजलिस मे हजारो इजतेमाइयो को खिताब करते समय मौलाना नसीम देवबंदी ने निकाह को • आसान बनाने की अपील की. उन्होंने कहा की निकाह (शादी) इंसान की फितरी जरूरत है. निकाह में फुजूल खर्च करना इस्लाम के विरुद्ध है, निकाह को आसान करें, ताकि गरीब परिवारो की बच्चियों को शादियों में कोई रुकावट ना बने. निकाह को सादगी से करने का पैगाम पैगंबर मोहम्मद (स) ने दिया है.,,,,,,,
_सभी सबीलो मे आखरी दिन तक मुफ्त चाय नाश्ता फोल्डिंग फल फ्रूट आदि परोसे गए_
इतने बड़े जनसैलाब को सभी सबिलो से पहले दिन से लेकर दूसरे दिन तक सुबह शाम मुफ्त में चाय और नाश्ता कोल्डिंग पानी फल फ्रूट आदि बड़े ही नज्म के साथ परोसा गया दुआ के बाद भी खिदमत करने वाले अकीदतमंदों से खाने की इल्तिजा करते नजर आए.,,,,,,,
इज्तेमागाह में हुई इज्तेमाई शादियां इज्तेमा के दूसरे दिन भी जिले तथा अन्य इलाकों के साथ साथ अन्य जिलों के भी कई जोड़ो के निकाह मजलिस में पढ़ाए गए इस दौरान लगभग 35 जोड़ों के निकाह हुए निकाह आसान बनाने का उद्धरण देते हुए उलेमाओं ने सुन्नत तरीके से निकाह करने की अपील की।
_इज्तिमागाह से बिल्कुल बाहर रही टू व्हीलर एवं फोर व्हीलर के लिए पार्किंग की व्यवस्था_
इज्तिमा में किसी प्रकार की कोई कठिनाई ना आए इसीलिए पुलिस प्रशासन के साथ-साथ इज्तिमाई वैलेंटीयर चप्पे-चप्पे पर मौजूद रहे और वाहनों की एंट्री अंदर नहीं होने दी जबकि टू व्हीलर एवं फोर व्हीलर वाहनों के लिए मेरठ रोड स्थित एक खाली पड़ी कॉलोनी की भूमि पर पार्किंग की व्यवस्था की गई थी जिससे इज्तिमा में पहुंचने वाले अकीदतमंदों को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी ना हो सके।