नगर पंचायत के प्रांगण में अधिकारियों एवं नागरिकों को संविधान दिवस के अवसर पर दिलाई शपथ

नगर पंचायत के प्रांगण में अधिकारियों एवं नागरिकों को संविधान दिवस के अवसर पर दिलाई शपथ


 मानव इसरार अंसारी। बहसूमा नगर पंचायत के प्रांगण में आयोजित बैठक में संविधान दिवस पर नगर पंचायत के अधिकारियों ने नागरिकों एवं कर्मचारियों को संविधान की शपथ दिलाई।  नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक मोहम्मद कामिल खा ने नागरिकों को संविधान दिवस के अवसर पर शपथ दिलाते हुए कहा कि हम सत्य निष्ठा से प्रतिज्ञा करते हैं कि भारत के संविधान में दिए गए मूल कर्तव्य का पालन करेंगे। संविधानिक आदर्शों, संस्थाओं, राष्ट्रध्वज एवं राष्ट्रीय प्रतीको का आदर करेंगे। देश की संप्रभुता अखंडता की रक्षा करेंगे। महिलाओं का सम्मान करेंगे। हिंसा से दूर रहकर बंधुता बढाएंगे। समाजिक संस्कृति का संवर्द्धन व पर्यावरण का संरक्षण करेंगे। वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास करेंगे। सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा करेंगे। व्यक्तिगत एवं सामूहिक गतिविधि में उत्कृष्टता बढ़ाएंगे। सबको शिक्षा के अवसर प्रदान करेंगे एवं स्वतंत्रता आंदोलन के आदर्शों का बढ़ावा देने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्य रूप से सभासद इलम सिंह, सभासद मोबीन सलमानी, हनुमान मिश्रा, ओमप्रकाश, परवेज आलम, विकास लाम्बा, संदीप प्रजापति आदि शामिल रहे।