एसडीएम अखिलेश यादव ने अधिकारियों एवं नगर के गणमान्यों संग लोक कक्ष का किया उद्घाटन

एसडीएम अखिलेश यादव ने अधिकारियों एवं नगर के गणमान्यों संग लोक कक्ष का किया उद्घाटन

इसरार अंसारी

विधिवत हवन पूजन के पश्चात लोक कक्ष का किया गया शुभारंभ गरीबों को बांटी गई मिठाइयां लोक कक्ष में निष्पक्ष सुनी जाएंगी फरियादियों की समस्याएं एसडीएम अखिलेश यादव


मवाना । नगर की तहसील में बने एसडीएम कार्यालय मे फरियादियों की समस्याएं सुनने में समस्याएं इसलिए आ रही थी क्योंकि एसडीएम कार्यालय में स्पेस कम होने के चलते अधिक लोगों का कार्यालय में बैठकर अपनी समस्या के विषय में वार्ता करना असंभव हो रहा था इसी के चलते एसडीएम अखिलेश यादव ने कार्यालय में परिवर्तन कराकर कार्यालय को लोक कक्ष के रूप में अपने हृदय की तरह बड़ा बना दिया है। जिसके चलते अब और अधिक फरियादी कार्यालय में एसडीएम के समक्ष बैठकर अपनी समस्या का निस्तारण करा सकेंगे। सोमवार को तहसील मवाना परिसर में नये लोक कक्ष के शुभारंभ के अवसर पर एसडीएम अखिलेश यादव ने तहसील अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ नगर के समाजसेवियो संग संयुक्त रूप से हवन पूजन कराया। पंडित ने विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ में आहुति देकर आरती उतारी। इस मौके पर एसडीएम अखिलेश यादव ने गरीबी रेखा में जीवन यापन करने वाले परिवार को मिठाई वितरण की। इस दौरान मवाना एसडीएम अखिलेश यादव के द्वारा किए गए नये भवन में लोक कक्ष के शुभारंभ के अवसर पर तहसीलदार आकांक्षा जोशी, नायब तहसीलदार के साथ साथ नगर के संभ्रांत लोगों के साथ हवन पूजन कराया।  इस मौके पर पंडित हरिदत्त आचार्य ने विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ में आहुति देकर आरती कराई। इस दौरान एसडीएम अखिलेश यादव ने गरीबों को मिठाई का वितरण भी किया। इस अवसर पर अरूण वर्मा, प्रवीण जैन, सचिन कश्यप अवतार कुमार, रियाजुद्दीन मलिक नूर मोहम्मद मनोज कुमार, अमित काम्बोज, अजय ठाकुर, सुधा चौहान, ईशु खटीक, कानूनगो रोहित शर्मा, नीरज कुमार, गौरव राणा, दिलशाद, पम्मी, सुनील कुमार, राजबीर शर्मा आदि अधिकारी एवं गणमान्य समाजसेवी लोग मौजूद रहे।