किसान सम्मान निधि संतृप्तिकरण शिविर, जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

किसान सम्मान निधि संतृप्तिकरण शिविर, जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

जिला कृषि अधिकारी सहित लेखपाल व पंचायत सचिव के खिलाफ कार्यवाही

संवाददाता मो जावेद

छपरौली | जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने विकासखंड छपरौली के ग्राम पंचायत सिलाना का किया औचक निरीक्षण | अपनी जीरो टॉलरेंस कार्यशैली के चलते लापरवाही व अनियमितता के सामने आने पर बिना किसी देरी के जिला कृषि अधिकारी को दी प्रतिकूल प्रविष्टि तथा लेखपाल और पंचायत सचिव को चार्जशीट देने के दिए निर्देश |

पीएम किसान सम्मान निधि संतृप्तिकरण अभियान के तहत सिलाना में आयोजित शिविर में जिला कृषि अधिकारी के पास 43 किसानों की ईकेवाईसी की सूची नहीं होने पर उन्हें प्रतिकूल प्रविष्टि दी तथा निर्विवाद विरासत अभियान के अंतर्गत सिलाना में विरासत के आधार पर खतौनी में मृतक के परिजन का नाम दर्ज न करने पर नाराजगी व्यक्त की गई व लेखपाल और पंचायत सचिव को चार्ज शीट देने के निर्देश दिए गए ।

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह तथा एसपी बागपत अर्पित विजयवर्गीय ने सिलाना गांव में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के कैंप का निरीक्षण किया। वहीं सिलाना निवासी जयप्रकाश पुत्र रघुवीर सिंह ने जिलाधिकारी को बताया कि ,उसे किसान सम्मान निधि नहीं मिल पा रही है। इस पर उसका डाटा चेक किया गया ,तो तेरह किश्तें उसके खाते में पाई गई।

डीएम बागपत ने विरासत के आधार पर खतौनी में मृतक के परिजन का नाम दर्ज न करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए लेखपाल विनीता और पंचायत सचिव अजय बहौत को चार्ज शीट देने तथा प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए । कैंप में किसानों के डाकघर के खाते खोले गए ,साथ ही ईकेवाईसी कराई गई तथा नए पंजीकरण भी कराए गए। इस मौके पर जिला कृषि अधिकारी डॉ बाल गोविंद यादव, बड़ौत एसडीएम सुभाष सिंह, एडीओ कृषि महेश कुमार खोखर आदि कर्मचारी उ*किसान सम्मान निधि संतृप्तिकरण शिविर, जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण*

जिला कृषि अधिकारी सहित लेखपाल व पंचायत सचिव के खिलाफ कार्यवाही

संवाददाता मो जावेद

छपरौली | जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने विकासखंड छपरौली के ग्राम पंचायत सिलाना का किया औचक निरीक्षण | अपनी जीरो टॉलरेंस कार्यशैली के चलते लापरवाही व अनियमितता के सामने आने पर बिना किसी देरी के जिला कृषि अधिकारी को दी प्रतिकूल प्रविष्टि तथा लेखपाल और पंचायत सचिव को चार्जशीट देने के दिए निर्देश |

पीएम किसान सम्मान निधि संतृप्तिकरण अभियान के तहत सिलाना में आयोजित शिविर में जिला कृषि अधिकारी के पास 43 किसानों की ईकेवाईसी की सूची नहीं होने पर उन्हें प्रतिकूल प्रविष्टि दी तथा निर्विवाद विरासत अभियान के अंतर्गत सिलाना में विरासत के आधार पर खतौनी में मृतक के परिजन का नाम दर्ज न करने पर नाराजगी व्यक्त की गई व लेखपाल और पंचायत सचिव को चार्ज शीट देने के निर्देश दिए गए ।

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह तथा एसपी बागपत अर्पित विजयवर्गीय ने सिलाना गांव में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के कैंप का निरीक्षण किया। वहीं सिलाना निवासी जयप्रकाश पुत्र रघुवीर सिंह ने जिलाधिकारी को बताया कि ,उसे किसान सम्मान निधि नहीं मिल पा रही है। इस पर उसका डाटा चेक किया गया ,तो तेरह किश्तें उसके खाते में पाई गई।

डीएम बागपत ने विरासत के आधार पर खतौनी में मृतक के परिजन का नाम दर्ज न करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए लेखपाल विनीता और पंचायत सचिव अजय बहौत को चार्ज शीट देने तथा प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए । कैंप में किसानों के डाकघर के खाते खोले गए ,साथ ही ईकेवाईसी कराई गई तथा नए पंजीकरण भी कराए गए। इस मौके पर जिला कृषि अधिकारी डॉ बाल गोविंद यादव, बड़ौत एसडीएम सुभाष सिंह, एडीओ कृषि महेश कुमार खोखर आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।पस्थित रहे।