संत बूढ़ा बाबू से बाइक हुई चोरी,वापिस बूढ़ा बाबू तालाब पर खड़ी कर दी
ईमानदारी अभी भी जीवित है
![संत बूढ़ा बाबू से बाइक हुई चोरी,वापिस बूढ़ा बाबू तालाब पर खड़ी कर दी](https://upno1news.com/uploads/images/2023/05/image_750x_644fcd276ab12.jpg)
*संत बूढ़ा बाबू से बाइक हुई चोरी,वापिस बूढ़ा बाबू तालाब पर खड़ी कर दी*
▪️सीसीटीवी लगने से पहले से हुई बाइक हुई थी गायब
▪️ईमानदारी अभी भी दुनिया में मौजूद है
थानाभवन क्षेत्र के गांव तितारसी का युवक रविकांत बाजार किसी काम से आया हुआ था।बाजार से जाते वक्त लगभग 8 बजे जब वह बूढ़ा बाबू तालाब के पास से गुजर रहा था तो उसने वहां पर स्थित कैंटीन से कोल्ड ड्रिंक पीने के लिए बाइक बाहर खड़ी कर दी और ठंडा पीने लगा।जब वह ठंडा पीकर गांव जाने के लिए बाहर आया तो उसने अपनी बाइक गायब पाई।इधर उधर काफी मशक्कत के बाद भी बाइक नही मिली।रविकांत ने हार थककर पुलिस थाने तहरीर देकर चोरी हुई बाइक को बरामद कर चोरों पर सख्त से सख्त कानूनी कारवाही की मांग की थी।
लेकिन आज दोपहर बाद उसी बाइक को कोई अज्ञात व्यक्ति वापिस वहीं खड़ी कर गया।इससे एक बात तो साफ है कि बेईमानी की दुनिया में सच्चाई आज भी जिंदा है।
हो सकता है कि कोई बाइक को गलती से ले गया हो और मौका देखकर बाइक वहीं छोड़ गया।