कार-बाइक की भिडंत में बाइक सवार दो युवकों की मौत
बनत बाईपास के निकट हुआ हादसा, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम को भेजा
मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा, दोनों वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त
शामली। शहर के एमएसके रोड पर बनत बाईपास पर बीती रात ईको कार व बाइक की आमने-सामने की हुई जोरदार भिडंत में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना में कार व बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। हादसे के बाद कार सवार मौके से फरार हो गए। लोगों की सूचना पर आदर्श मंडी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची तथा दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कार व बाइक को अपने कब्जे में लेकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दूसरी ओर मृतकों के परिजनों में भी कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार जनपद बागपत के बडौत थाना क्षेत्र के गावं लोयन मलकपुर निावसी 28 वर्षीय प्रवीण पुत्र ओमप्रकाश अपने एक अन्य दोस्त सोनू पुत्र पप्पू निवासी गांव असारा थाना रमाला जनपद बागपत के साथ प्लेटिना बाइक पर सवार होकर घर से अपनी ससुराल शामली जिले के गांव महरमपुर आ रहा था। जब उक्त लोग एमएसके रोड स्थित तहसील से आगे निकलकर बनत बाईपास पर पहंुचे तभी मुजफ्फरनगर की ओर से तेज रफ्तार से आ रही एक इक्को कार की उनकी बाइक से आमने-सामने की जोरदार भिडंत हो गयी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार व बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए जबकि प्रवीण व सोनू भी सडक पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चालक कार को मौके पर ही छोडकर फरार हो गए। आसपास से गुजर रहे लोगों ने हादसे की सूचना आदर्श मंडी पुलिस को दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा प्रवीण व सोनू को उपचार के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मृतकों की जेब से मिले कागजातों के आधार पर परिजनों को मामले की जानकारी दी जिससे परिजनों में भी चीख पुकार मच गयी, परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के संबंध में मृतक के छोटे भाई बंटी पुत्र ओमप्रकाश निवासी लोयन मलकपुर ने आदर्श मंडी थाने पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस कार चालकों की तलाश में जुट गयी है। दूसरी ओर पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिजन शवों को लेकर गांव लौट गए।