तहसीलदार व थाना प्रभारी के द्वारा सुनी गई समाधान दिवस में जन समस्याएं
कांधला। थाने पर आयोजित समाधान दिवस में चार शिकायतें दर्ज की गई। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर टीम भेजकर शिकायतों का निस्तारण कराया।
शनिवार को थाने पर आयोजित समाधान दिवस में क्षेत्र के गांव किवाना निवासी राज सिंह पुत्र रतिराम ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसका मझले पुत्र प्रेम की पत्नी मूर्ति देवी उसके पुत्र के मकान पर कब्जा कर रही है। क्षेत्र के गांव रामपुर खेड़ी निवासी मनु देवगिरी ने शिकायत करते हुए बताया कि गांव रामपुर खेड़ी निवासी किसान कृष्णागिरी ने उसकी फसल को जहरीला पदार्थ डालकर नष्ट कर दिया है। ओम दत्त शर्मा पुत्र जिले सिंह निवासी भारसी ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि पड़ोस के ही जयपाल ने उसके मकान की ओर गंदे पानी का रास्ता कर दिया है। जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के गांव कानियान निवासी दिव्यांग रेज कुमार पुत्र रामफल ने समाधान दिवस में शिकायत पत्र देते हुए बताया कि उसकी भूमि पर गांव के ही संजीव पुत्र महिपाल और महिपाल पुत्र नारा ने अवैध कब्जा कर लिया है। उक्त लोग गुंडा प्रवृत्ति के हैं, और पीड़ित को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित ने अपनी भूमि को कब्जा मुक्त कराए जाने की मांग की है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने चारों शिकायतों पर मौके पर पुलिस और राजस्व विभाग की टीम भेजकर चारों शिकायतों का निस्तारण कराया।