पीड़ित पहुंचे पुलिस अधीक्षक चौखट किया धरना प्रदर्शन

पीड़ित पहुंचे पुलिस अधीक्षक चौखट किया धरना प्रदर्शन

रमेश बाजपेई 

रायबरेली में दबंगों की दबंगई का आलम लगातार देखने को मिल रहा है। मुकदमा पंजीकृत होने के बावजूद भी कार्यवाही में हीला हवाली होने के बाद आरोपियों द्वारा लगातार पीड़ित पक्ष को परेशान किया जा रहा है। जिसके चलते आज सैकड़ो की तादाद में लोगों ने पीड़ित पक्ष के साथ मिलकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

मामला रायबरेली जिले के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत तिलिया कोट का है । जहां पर कुछ दिनों पहले प्रार्थी द्वारा जेडी सानू पुत्र मुख्तार और उनके तीन भाइयों के खिलाफ मारपीट व हत्या करने का प्रयास मामले में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। पुलिस ने मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया लेकिन कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई। जिसके चलते आज सैकड़ो की तादात में लोग पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन किया । प्रदर्शन करने वाले लोगों ने आरोप लगाया कि पिछले 48 घंटे से वादी मुकदमा फैक खान के पिता लापता है । जिनकी खोज भी लगातार की जा रही है। लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल पा रहा है। हम लोगों को शक है कि मुकदमे में आरोपी जेडी उर्फ़ सानू और उसके परिवार के लोगों ने पिता का अपहरण कर लिया है और उनकी हत्या कर देंगे ऐसा आरोप लगाते हुए उन्होंने पुलिस अधीक्षक रायबरेली अभिषेक अग्रवाल को प्रार्थना पत्र देते हुए कार्रवाई करने की मांग की है।

 वही इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल ने क्षेत्राधिकारी सदर को जांच सौपते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए हैं ।