महा शिवपुराण के समापन अवसर पर यज्ञ, भंडारा व सम्मान समारोह

महा शिवपुराण के समापन अवसर पर यज्ञ, भंडारा व सम्मान समारोह

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत | क्षेत्र के ग्राम पाबला में प्राचीन बैजनाथ शिव मंदिर में राम संस्थान सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में महाशिवपुराण का महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में समारोह पूर्वक हुआ समापन |वहीं हवन यज्ञ का आयोजन कर जनपद सहित राष्ट्र के कल्याण की कामना की गई|

 इस दौरान राम संस्थान सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सुशील सांवरा ने सभी शिव भक्तों कावड़ियों, सनातन धर्म के अनुयायियों को शुभकामनाएं दी व विश्व में सुख शांति बनी रहे और सभी शिवभक्त भक्ति में लीन हो बुराइयों का त्याग करें | उन्होंने सभी से भक्ति मार्ग पर चलने का आह्वान किया |

 ट्रस्ट के मुख्य सचिव प्रमोद गोस्वामी ने महाशिवरात्रि के पर्व को महान पर्व बताया और कहा कि, भोलेनाथ शिव अपने भक्तों पर शीघ्र प्रसन्न होकर मनवांछित फल देते हैं, बस भावनाएं पवित्र हों, ईर्ष्या द्वेष से रहित हों |

समारोह में ग्राम के पूर्व प्रधान भूपेंद्र चौधरी ,उपेंद्र चौधरी ,सुमित शर्मा, धीरज कौशिक ,विकास शर्मा, सौरव शर्मा ,दीपक शर्मा सुशील सांवरा , प्रमोद गोस्वामी ,वशिष्ठ राकेश शर्मा, दीपक ,अरविंद सुनील आदि गणमान्य व शिव भक्त मौजूद रहे |