आठ माह में बढ गई 27800 वोट! निष्पक्ष चुनाव के लिए उच्च स्तरीय समिति गठित कर ,कराएं जांच : डॉ योगेश जिंदल

आठ माह में बढ गई 27800 वोट! निष्पक्ष चुनाव के लिए उच्च स्तरीय समिति गठित कर ,कराएं जांच : डॉ योगेश जिंदल

वोट संवर्धन के नाम पर बडौत में भारी धांधली का आरोप

राज्य निर्वाचन आयोग को मेल कर दी गई जानकारी

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बडौत | नगर पालिका परिषद् के आसन्न चुनाव से पूर्व मतदाता सूची पुनरीक्षण, वोट संवर्धन और क्षेत्र विस्तार की ओट में बडे स्तर पर धांधली की दुर्गंध आने लगी है, जिसके चलते रालोद नेता डॉ योगेश जिंदल ने बाकायदा जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर स्पष्ट किया कि, 8 माह पूर्व हुए विधानसभा सभा चुनाव में 78000 वोटों वाले नगर में 27800 वोटों की बढोत्तरी में व्यापक स्तर पर धांधली हुई है, उच्च स्तरीय समिति गठित कर घर घर जाकर जांच कराई जाए | 

नगर के अनुभवी लोगों का मानना है कि, जिन कालोनियों को नगर की सीमा में लिया गया है, उनमें 5-7 हजार से अधिक मतदाता नहींं हैं तथा अनुमान के आधार पर इन 8 महीनों में एक से दो हजार वोटों की बढोत्तरी सम्भव है | ऐसे में 18-20 हजार वोटों की बढोत्तरी एकाएक हो जाना चुनाव की निष्पक्षता पर कई सवाल खड़े करता है | 

जागरूक रालोद नेता व संभावित प्रत्याशी डॉ योगेश जिंदल ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर कहा कि, उच्च स्तरीय जांच समिति गठित कर बीएलओ द्वारा जिन फार्मों के आधार पर वोट बनाई हैं, उनका घर घर जाकर सत्यापन कराया जाए |

इस संवाददाता को रालोद नेता डॉ जिंदल ने बताया कि, निष्पक्ष चुनाव के लिए ,नगरपालिका की सीमा में रहने वाले मतदाताओं के अतिरिक्त धांधली कर बढाए गए वोटों को हटाया जाना जरूरी है, इसके लिए प्रशासन को ज्ञापन दिया गया है | बताया कि, जिला प्रशासन को दिए गए ज्ञापन के साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग सहित नगर विकास विभाग को भी मेल कर धांधली की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है , इसके बाद भी,यदि प्रशासन कोई कार्यवाही नहींं करता, तो वे न्यायालय की शरण में भी जाएंगे |