पुरुषोत्तम मास में श्रद्धालुओं को सुनने को मिलेंगी महा शिवपुराण व श्रीमद्भागवत की कथाएं, होगा रुद्राभिषेक

पुरुषोत्तम मास में श्रद्धालुओं को सुनने को मिलेंगी महा शिवपुराण व श्रीमद्भागवत की कथाएं, होगा रुद्राभिषेक

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बडौत | धर्म नगरी बडौत में श्री सनातन धर्म प्रचारिणी महासभा द्वारा शुरू होने वाले पुरुषोत्तम मास की महत्ता के मद्देनजर धार्मिक कथा कार्यक्रम आयोजित कराने की घोषणा के साथ ही तैयारियां शुरू कर दी | महीने भर चलने वाले इन कार्यक्रमों में शिव महापुराण व श्रीमद्भागवत पुराण की कथाओं को विस्तार से सुनाया जाएगा |

18 जुलाई से प्रारंभ हो रहे श्रावण मास अथवा पुरुषोत्तम मास में पहले 15 दिन श्री शिव महापुराण का आयोजन किया जाएगा इसके उपरांत 2 अगस्त से 16 अगस्त तक श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का संगीतमयी धुनों के साथ सविस्तार सुनाया जाएगा | दोनों महापुराण की रसमय कथाएं व्यासपीठ से प्रसिद्ध कथावाचक आचार्य पंडित दिनेश चंद पांडे, बिहार घाट नरवर से आकर करेंगे |इस दौरान विद्वान पंडितों के साथ सुबह के समय प्रतिदिन भगवान शंकर का रुद्राभिषेक भी किया जाएगा , उक्त कार्यक्रम पूरे पुरुषोत्तम मास चलेगा | 

कार्यक्रम की तैयारियां को लेकर श्री सनातन धर्म प्रचारिणी महासभा के अध्यक्ष ब्रह्म सिंह गोयल के निवास पर बैठक आयोजित की गई, संचालन प्रचारिणी सभा के सचिव डॉ दीपक गौतम द्वारा किया गया | इस अवसर पर रामकुमार शर्मा , मंसाराम गर्ग कृष्ण पाल शर्मा, डॉ रमेश चंद्र वशिष्ठ विपुल भारद्वाज ,हरिशंकर अग्रवाल आदि उपस्थित रहे | प्रचारिणी सभा द्वारा यह कार्यक्रम कोताना रोड स्थित श्री अग्रसेन भवन में शाम 6 बजे से किया जाएगा |