डॉ त्रिविक्रम तिवारी ने परीक्षा केंद्र का किया औचक निरीक्षण, परीक्षा समाप्ति पर किया पौधारोपण

डॉ त्रिविक्रम तिवारी ने परीक्षा केंद्र का किया औचक निरीक्षण, परीक्षा समाप्ति पर किया पौधारोपण

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत | मां अम्बा बालिका डिग्री कालिज ग्वालीखेडा में उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज द्वारा बनाये गये परीक्षा केंद्र पर मेरठ के क्षेत्रीय समन्वयक डॉ त्रिविक्रम तिवारी ने निरीक्षण किया तथा परीक्षा समाप्त होने के बाद संस्थान में कराया पौधारोपण | 

मां अम्बा बालिका डिग्री कालिज ग्वालीखेडा में द्वितीय पाली में बीए और एमएसडब्ल्यू के 66 परीक्षार्थी उपस्थित रहे ,जबकि10 परीक्षार्थियों ने छोडी परीक्षा। इस दौरान क्षेत्रीय समन्वयक डॉ त्रिविक्रम तिवारी दूसरी बार कालिज में निरीक्षण के लिए पहुंचे | परीक्षा समाप्ति पर उन्होंने शिक्षकों व कर्मचारियों के साथ मिलकर 51 पौधे रोपित किए तथा कहा कि ,पर्यावरण संरक्षण के लिए धरा पर अधिक से अधिक वृक्षों का होना अनिवार्य है | उन्होंने कहा कि ,हर व्यक्ति को पौधारोपण अवश्यं करना चाहिए, पौधारोपण जीवन के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है | प्राचार्य डॉ राजीव गुप्ता ने कहा कि ,पौधे हमें वायु के साथ साथ अन्य क्षैत्र में भी उपयोगी होते हैं | इस अवसर पर डॉ शबाना, डॉ संजीव कुमार, मिथिलेश तिवारी, डॉ गीता आदि उपस्थित रहे |