भाजपा नेता दीपक शर्मा ने बिजली उपभोक्ता की समस्या का कराया समाधान, नगर की समस्याओं को मंत्री के संज्ञान में लाने का दिया आश्वासन

भाजपा नेता दीपक शर्मा ने बिजली उपभोक्ता की समस्या का कराया समाधान, नगर की समस्याओं को मंत्री के संज्ञान में लाने का दिया आश्वासन

डेंगू से ग्रस्त मरीजों को स्वयं जाकर अस्पताल में कराया भर्ती

ब्यूरो डा योगेश कौशिक

बडौत | भाजपा नेता एड दीपक शर्मा ने सर्व समाज उत्थान समिति के बैनर तले लोगों की बिजली ,पानी , टूटी सडकें व गलियां के खडंजे सहित बरसात के दौरान जलभराव व गंदगी से अनेक बस्तियों में डेंगू बुखार के बारे में जानकारी हासिल कर नगर विकास से संबंधित समस्याओं को नगर विकास मंत्री अरविंद शर्मा के संज्ञान में लाने और हल कराने का आश्वासन दिया |

इस दौरान बिजली की समस्याओं को लेकर मौके पर ही चीफ मेरठ ऊर्जा से मामले का निस्तारण कराया एवं नगर के सम्मानित जनों से भाजपा को मजबूत करने के लिए निवेदन किया | इस मौके पर विजेंद्र सिंह मास्टर  विकास कुमार  प्रदीप शर्मा विमल कश्यप प्रिंस शर्मा योगेश राणा अनिल महादेव मुकेश जांगिड़ जितेंद्र विश्वकर्मा शुभम शर्मा समाजसेवी सचिन चौधरी गणपत राधेश्याम दरोगा विनीत शर्मा आदि उपस्थित रहे |वहीं डेंगू बुखार से पीड़ित मरीजों को स्वयं ही अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया और कहा कि, जलभराव से गली मुहल्लों को मुक्ति दिलाई जाए |