मिलावटी मावा विरोधी अभियान में अब सीधे मावा भट्टियों पर भी शुरू हुई छापामार कार्रवाई

मिलावटी मावा विरोधी अभियान में अब सीधे मावा भट्टियों पर भी शुरू हुई छापामार कार्रवाई

ट्योढी में पांच भट्टियों पर मिला मिलावटी मावा ,दूध व पाम आयल

ब्यूरो डा योगेश कौशिक

बडौत |जिला प्रशासन ने मिलावटी मावे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत जहां रास्ते में वाहनों की चैकिंग और फिर जब्त करते हुए उसे नष्ट कराया जा रहा था, उससे सतर्क होकर मिलावटखोरों ने रास्ते बदलकर दिल्ली जाने की मुहिम शुरू की, तो प्रशासन ने भी अब सीधे मावा भट्टियों की ओर रुख कर लिया है | जिसके परिणामस्वरूप मिलावटी मावे के खिलाफ देर रात फिर बड़ी सफलता हाथ लगी |अपने इस अभियान के चलते देर रात जिला प्रशासन की ओर से अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल चौहान के नेतृत्व में की गई बड़ी कार्रवाई |मिलावटी मावे को लेकर पांच भट्टियों छापे की कार्रवाई को दिया गया अंजाम |लगभग 500 किग्रा मावा तथा 300 लीटर दूध को नष्ट कराया गया |
इन पांचों भट्टियों से एक दर्जन टीन पाम ऑयल, 2 देशी घी के टीन व 37 कट्टे मिल्क पॉउडर के भी सीज किये गए | 

बताया जा रहा है कि, जनपद में तैयार मिलावटी मावे की सबसे ज्यादा खपत दिल्ली की मावा मंडी में होती है, जहां लोगों को दीपावली पर खुशियों के बदले बीमारी परोसने का काम इस मावे से तैयार मिठाइयों द्वारा होता है | ट्योढी के इन भट्टी संचालकों को भी दिल्ली में मावे की सप्लाई करनी थी |इस दौरान देर रात एडीएम के नेतृत्व में फ़ूड विभाग की टीम ने 5 अलग अलग सैंपल लिए ,जिन्हें जांच को लखनऊ प्रयोगशाला में भेजा जाएगा |

छापामार कार्रवाई के दौरान मौके पर एडीएम बागपत प्रतिपाल चौहान, एसडीएम बड़ौत सुभाष सिंह व फ़ूड विभाग के अधिकारी रमेश चन्द्र, मानवेन्द्र व नेहा चौधरी भी मौजूद रहे |इस दौरान टीम ने देखा कि,सोहित पुत्र रामे, रामकुमार पुत्र रतनलाल, राजपाल पुत्र गोवर्धन निवासी टयोढ़ी के यहां बड़े पैमाने पर मिलावटी मावे का काम चल रहा था |वहीं जैसे ही गाँव में अन्य भट्टी संचालकों को प्रशासन की छापामार कार्रवाई का पता चला वैसे ही उनमें भी हड़कंप मच गया जिनमें से कई मावा भट्टी मालिक मौके से फरार हो गये थे |