भैय्यादूज का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया

भैय्यादूज का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया

भाई के माथे पर तिलक लगाती हुई बहन

बहसूमा। नगर व क्षेत्र में भैय्यादूज का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। बहनों ने भाई के माथे पर तिलक लगाकर उसकी लंबी आयु की कामना की। वही भाइयों ने उनकी रक्षा करने का वचन दिया। भाइयों ने बहनों को गिफ्ट भी दिए। बताते चलें कि बुधवार को कस्बे व क्षेत्र में भैय्यादूज का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। बहनें अपना गंतव्य पूरा करने के लिए डग्गामार वाहनों एवं बाइक एवं कारों से भाइयों के पास पहुंची। जहां उन्होंने भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर एवं गोला देकर उनकी लंबी आयु की कामना की तो वही भाइयों ने उनकी रक्षा करने का वचन दिया। भैय्यादूज का त्यौहार पूरे देश में मनाया गया। यह त्यौहार हिंदू परंपरा में बड़ा त्यौहार माना जाता है। जिसके लिए यह त्यौहार बड़ी श्रद्धा एवं विश्वास के साथ मनाया गया। इस त्यौहार में क्षेत्र में कोई अप्रिय घटना नहीं घटित हुई।