कृषक इंटर कॉलेज में प्राकृतिक साज सज्जा को देख पर्यावरण प्रेमियों ने कॉलेज प्रशासन की सराहना की।

कृषक इंटर कॉलेज में प्राकृतिक साज सज्जा को देख पर्यावरण प्रेमियों ने कॉलेज प्रशासन की सराहना की।

 मवाना इसरार अंसारी। नगर के फलावदा रोड स्थित कृषक इण्टर कालिज में गुरुवार को पर्यावरण संरक्षण समिति के अध्यक्ष दर्शनलाल शर्मा एवं सदस्य चिंटू त्यागी पहुंचे। जिनका प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार ने मैडल व पटका पहनाकर स्वागत किया। पर्यावरण प्रेमियों ने प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार को पौधा भेंट कर पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई। दौरान अध्यक्ष दर्शनलाल शर्मा ने कहा कि सभी को अपने जीवन में अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में अपनी महत्ती भूमिका का निर्वहन करना चाहिए क्योंकि दवाई का मूल्य चुका कर दवाई खरीद सकते हैं लेकिन सांस नहीं खरीद सकते प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि पर्यावरण प्रेमी जिन्होंने पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपना जीवन समर्पित कर खुद के साथ-2 आम जनमानस को जागरूक करने का जो बीड़ा उठाया है वह काबिले तारीफ है। प्रधानाचार्य नहीं विद्यालय परिवार की ओर से पूर्ण रूप से आश्वस्त करते हुए महत्वपूर्ण मिशन में अपना शत् प्रतिशत सहयोग प्रदान कर अपनी सकारात्मक भूमिका का निर्वहन करने का भरोसा दिलाया। कहां की समय-समय पर छात्र छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से दर्शनलाल शर्मा को आमंत्रित करते रहेंगे। वहीं दूसरी ओर विद्यालय में स्वामी विवेकानंद जयंती का आयोजन किया गया जिसमें स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर विद्यालय परिवार की ओर से श्रद्धांजलि दी। इस दौरान प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार ने सर्वश्रेष्ठ छात्रों को 1500 रूपये नकद व शिक्षक सीपी यादव ने 500 रूपये नकद प्रदान कर सम्मानित किया। एवं नगर मवाना में बंदरों के हमले में घायल विद्यालय के छात्र शामी पुत्र मोहसीन के दुखद देहांत का समाचार प्राप्त होने पर प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार ने दिवंगत छात्र के घर पहुंच कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देते हुए पीड़ित परिवार को सांत्वना दी एवं विद्यालय परिवार द्वारा दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शान्ति एवं पीड़ित परिवार को सहन शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना की गई इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।