भाकियू तोमर ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा उपजिलाधिकारी मवाना को ज्ञापन
मवाना (मेरठ) भारतीय किसान यूनियन तोमर के युवा मण्डल अध्यक्ष के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम 5 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा ज्ञापन सौपा जिसमे ग्राम लतीफपुर में भूमिया माता मंदिर पर चल रहा विवाद जिसमे पीड़ित पक्ष का आरोप है कि ग्राम के ही कुछ दबंग गुंडे प्रवृत्ति के लोग कब्जा कर रहे हैं। जिसमें आज मवाना तहसील पहुंचकर उप जिलाधिकारी महोदय को मुखयमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें भूमिया माता पर हो रही गंदगी को साफ किया जाए जो कचरा डाल रहे हैं कब्जा करने के लिए उन पर कानूनी कार्रवाई की जाए वॉइस रिकॉर्डिंग कर कर समाज को अपशब्द बोल रहे हैं उनके खिलाफ सख्त गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज किया जाए यदि यह कार्यवाही 1 सप्ताह के अंदर नहीं किया जाता है तो भारतीय किसान यूनियन तोमर मवाना हाईवे रोड जाम करेगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की स्वयं की होगी सभा की अध्यक्षता बाबू यादव ने संचालन गुड्डू प्रधान चेतावाला ने किया इस मौके पर भाकियू तोमर इंद्रजीत सिंह जयंत युवा मण्डल अध्यक्ष मेरठ,युवा ब्लॉक अध्यक्ष हस्तिनापुर राजन करदम, अफजालहाजी, उदय, जॉनी तारापुर ब्लॉक सचिव हस्तिनापुर, सोनू लतीफपुर, अमन आदि ग्रामवासी व पदाधिकारी मौजूद रहे।