कूड़ा निस्तारण प्लांट बनवाए जाने पर बीडीसी मैंबर ने आपत्ति जताकर एसडीएम से की शिकायत।

कूड़ा निस्तारण प्लांट बनवाए जाने पर बीडीसी मैंबर ने आपत्ति जताकर एसडीएम से की शिकायत।

इसरार अंसारी
  मवाना । तहसील क्षेत्र के ग्राम रछोती के बीडीसी सदस्य ने ग्रामीणों के साथ मिलकर प्रधान के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आपत्ति दर्ज कर एसडीएम अखिलेश यादव से शिकायत पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग उठाई है। कहा कि कूडा प्लांट निस्तारण करने के लिए गांव प्रधान ने चोरी छिपे प्रस्ताव पारित कर आबादी के बीच आसपास गांव के कूडा प्लांट बनाने की जुगत में लगा है जोकि गलत है ओर पर्यावरण के साथ आस्था को भी ठेस पहुंच रही है।  एसडीएम अखिलेश यादव ने जांच का आश्वासन देते हुए कार्रवाई की बात कही है। बता दें कि रछोती निवासी संतपाल ने एसडीएम अखिलेश यादव को एक ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि वार्ड-14 से ग्राम पंचायत सदस्य है। 23 दिसंबर को गांव के ही दर्जनभर  ग्रामीण उनके पास पहुंचे ओर बताया कि रछोती प्रधान ने गांव में स्थित मन्दिर के बराबर में कूड़े का प्लान्ट बनवा रहे है। जिस कारण मन्दिर एवं इष्ट देवताओं का अपमान हो रहा है।  प्लान्ट गांव की आबादी में बनवाया जा रहा है जिससे वातावरण में दुर्गन्ध तथा प्रदूषण फैलने का खतरा बना हुआ है। ग्राम प्रधान पति ने कहा कि मन्दिर के बराबर में ब्लॉक स्तर का कूड़े का प्लान्ट बनवाया जा रहा है जिसमें पूरे माछरा ब्लॉक का कूड़ा आकर डाला जायेगा और जिसको बायो कम्पोस्ट किया जायेगा। ग्राम पंचायत द्वारा कूडा निस्तारण प्रस्ताव पारित करने की जानकारी लेने की बात कही। बीडीसी सदस्य संतपाल ने मोर्चा खोलते हुए कहा कि ग्राम प्रधान ने चोरी छिपे बिना किसी सदस्य की  जानकारी के प्रस्ताव फर्जी हस्ताक्षर करके पारित करा लिया है। कूड़े का प्लान्ट यदि मन्दिर के बराबर में बनवाया जायेगा तो इसे हिन्दू समाज के लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत होने तथा पर्यावरण दूषित होने एवं बीमारी फैलने का खतरा बन सकता है तथा गांव की शान्ति व्यवस्था भी भंग होने का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने कूड़े प्लान्ट का निर्माण आबादी से दूर कराया जाना लोक हित में आवश्यक है। पीड़ित ने ग्राम प्रधान रछौती ब्लाक माछरा तहसील मवाना जिला मेरठ से उक्त प्रकरण में स्पष्टीकरण लिया जाये कि उक्त कूडे के प्लान्ट को ग्राम की आबादी से दूर निर्मित करने का आदेश पारित करने की मांग उठाई है। एसडीएम ने जांच कराकर कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया।