सपा सुप्रीमो के ट्वीट में बेस्ट बाॅलर का नाम गायब होना शर्मनाक साबरी

सपा सुप्रीमो के ट्वीट में बेस्ट बाॅलर का नाम गायब होना शर्मनाक साबरी

फाइनल मैच में टीम इंडिया हासिल करेगी विश्व विजेता का गौरव


सहारनपुर। स्पोट्र्स वैलफेयर एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष जावेद साबरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा वल्र्ड कप सेमीफाइनल में भारतीय टीम को मिली सफलता पर किए गए ट्वीट में बेस्ट बाॅलर मौ. शमी का नाम नहीं लिखा जाना बेहद शर्मनाक है क्योंकि प्रदेश का मुख्यमंत्री रहने के बावजूद अपने ही प्रदेश के क्रिकेटर का नाम मालूम नहीं होना घोर आश्चर्यजनक है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदितयनाथ द्वारा अमरोहा में स्टेडियम निर्माण की घोषणा पर आभार जताते हुए आशा व्यक्त की कि वल्र्ड कप के फाइनल में भारतीय टीम आस्ट्रेलिया को हराकर विश्वकप विजेता बनने में कामयाब होगी। स्पोट्र्स वैलफेयर एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष जावेद साबरी ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर सेमीफाइनल में जीत पर किए गए ट्वीट में बेस्ट बाॅलर लिखा गया तथा अमरोहा में ताल्लुक रखने वाले बाॅलर मौ. शमी का नाम गायब है जो आश्चर्यजनक है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए अमरोहा में स्टेडियम बनाने की घोषाणा का स्वागत करते हुए कहा कि इससे अमरोहा क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलेगा। भारतीय क्रिकेट टीम वल्र्ड कप में अपनी प्रतिभा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। उससे साबित हो गया है कि नफरत को मौहब्बत से ही हराया जा सकता है। इसी पाकिस्तान की क्रिकेट टीम ने भारत की मेहमान नवाजी की प्रशंसा की तथा भारतीय टीम के साथ आपसी प्रेम व सद्भाव का परिचय किया है, वह भी सराहनीय है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से अपील की कि जब पाकिस्तान की टीम वल्र्ड कप खेलने के लिए भारत सकती है तब आईपीएल में भी पाकिस्तान की क्रिकेट टीम को शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने आशा जताई कि जिस तरह भारतीय क्रिकेट टीमें वल्र्ड कप में अपनी सर्वश्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन किया तथा सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। उसी फाइनल में अपनी सर्वश्रेष्ठ भूमिका का निर्वहन कर आस्ट्रेलिया को हराकर विश्व विजेता का खिताब हासिल कर गोल्डन बैट व बाल लाने का काम करेगी। उन्होंने क्रिकेट विराट कोहली की असाधारण खेल प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि विराट कोहली की प्रतिभा का अविष्य में कोई भी मुकाबला नहीं कर पाएगा