लूट की योजना बनाते 3 गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद

लूट की योजना बनाते 3 गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद

बेहट (सहारनपुर) कोतवाली बेहट पुलिस ने रूहालकी- जन्धेडी संपर्क मार्ग पर एक टूटे मकान में लूट की योजना बनाते तीन अभियुक्त गिरफ्तार किए हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से एक तमंचा, कारतूस, व दो चाकू भी बरामद किए हैं। पुलिस द्वारा संबंधित धाराओं में कार्रवाई करते हैं आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। 
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक योगेश शर्मा ने बताया कि वह रुहलकी- जन्धेडी मार्ग पर गश्त कर रहे थे इस दौरान उन्हे  मार्ग के किनारे किनारे टूटे पड़े मकान में कुछ संदिग्ध लोग दिखाई दिए।   जिस पर तत्परता के साथ पुलिस वहां पहुंची। जिस पर मकान में मौजूद तीन लोग भागने का प्रयास करने लगे लेकिन पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके कब्जे से एक 315 बोर तमंचा, दो कारतूस व दो चाकू बरामद किए है। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों का नाम अरशद पुत्र रियाजुल निवासी गांव जन्धेडी पठानपुरा थाना बेहट, मंसूर पुत्र मासूम निवासी जन्धेडी पठानपुरा थाना बेहट, इस्तखार पुत्र अजीज निवासी गांव दबकोरा थाना बेहट बताया है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तो ने  पूछताछ के दौरान बताया कि वह नशे के आदी है और नशे के लिए ही वह लूट की योजना बना रहे थे। पुलिस द्वारा पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई कर  उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।