कांवड़ियों से अभद्र व्यवहार करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर नाराज ग्रामीण

दोपहर बाद पुलिस ने पांच आरोपियों की गिरफ्तारी की   ग्रामीणों ने थाने पहुंच पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल   सीओ के आश्वासन के बाद शांत हुए ग्रामीण

  कांवड़ियों से अभद्र व्यवहार करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर नाराज ग्रामीण

 

सरसावा। ढिक्का टबरा में 2 अगस्त को हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे कांवड़ियों के साथ दूसरे समुदाय के कुछ युवकों ने अभद्र व्यवहार किया था। जिसमें कांवड़ियों ने मुकदमा दर्ज कराया था। दर्ज मुकदमे में कार्रवाई ना होने से ग्रामीण आग बबूला हो गए।

सोमवार को गांव ढिक्का टबरा सहित आसपास गांव के सैकड़ो ग्रामीणों ने थाने पहुंच थाना प्रभारी का घेराव कर लिया। जल सिंह राणा व सुभाष चौहान के नेतृत्व में पहुंचे ग्रामीणों ने थाना प्रभारी से कहा कि गांव में शुक्रवार को दूसरे समुदाय के युवकों द्वारा कावड़ियों को रोककर उनके साथ अभद्र व्यवहार किया था। जबरदस्ती उनका डीजे बंद करने का भी प्रयास किया था। जिसमें तहरीर के आधार पर मुकदमा तो दर्ज हो गया था। लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। गिरफ्तारी न होने के कारण ग्रामीणों नेp थाना प्रभारी के सामने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए। ग्रामीणों के बढ़ते हंगामें को देखते हुए सीओ नकुड़ एसएन वैभव पांडे मौके पर पहुंचे जिन्होंने ग्रामीणों को आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का  आश्वासन दिया। उनके आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए और गांव लौट गए। 

"दोपहर बाद पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार"

कावड़ियों के साथ हुए अभद्र व्यवहार के मामले में ग्रामीणों की नाराजगी को देखते हुए दोपहर बाद पुलिस ने मुखबिर की खास सूचना पर अपलाना प्राइमरी स्कूल के पास से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि ढिक्का टबरा मामले पांच आरोपी गिरफ्तारी की गई हैं। शाहिद पुत्र अहसान, शादाब पुत्र इकबाल, कामिल पुत्र उम्मेद अली, साकिर पुत्र रिजावल, आबाद पुत्र नफीस ग्राम ढिक्का टबरा थाना सरसावा को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।