2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जिला निर्वाचन अधिकारी ने किए 105 सैक्टर व 10 जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त‌

2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जिला निर्वाचन अधिकारी ने किए 105 सैक्टर व 10 जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त‌

••बैठक में कराया दायित्व बोध

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक

बागपत। वर्ष 2024 में लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी ने सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट बनाए।105 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 10 जोनल मजिस्ट्रेट बनाए जाने के साथ ही उनके साथ की बैठक और कराया जिम्मेदारियों का एहसास।

जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बैठक में सभी को मतदेय स्थल पर मूलभूत सुविधाएं बिजली, पानी ,रैम्प, फर्नीचर, शौचालय, छाया, आदि की व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखने के लिए दिए निर्देश। साथ ही कहा कि, टीम भावना के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर आगामी निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराएं बनाए गए सभी मजिस्ट्रेट। 

कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत निर्वाचन नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 2024 व जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक कर सम्बन्धित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, शान्तिपूर्ण, भयमुक्त एवं प्रभावी ढंग से सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत 11 बागपत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में समाविष्ट 50 छपरौली में 42 सेक्टर मजिस्ट्रेट ,4 जोनल मजिस्ट्रेट, 51 बड़ौत में 31 सेक्टर मजिस्ट्रेट 3 जोनल मजिस्ट्रेट , 52-बागपत के लिए 32 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 3 जोनल मजिस्ट्रेट ,विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के अन्तर्गत आने वाले मतदान केन्द्रों , मतदेय स्थलों पर मजिस्ट्रेट नियुक्त किये हैं। जनपद में लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने के लिए कुल 105 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 10 जोनल मजिस्ट्रेट बनाए हैं ,जो अभी से अपने पोलिंग स्टेशनों का निरन्तर भ्रमण कर निरीक्षण करेंगे तथा प्रत्येक मतदेय स्थलों का चिन्हांकन कर मतदाताओं को दी जाने वाली मूलभूत सुविधाएं बिजली, पानी ,रैम्प, फर्नीचर, शौचालय, छाया, आदि की व्यवस्थाओं का भौतिक रूप से सत्यापन कर रिपोर्ट सम्बन्धित उप जिलाधिकारी व सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए । 

उन्होंने कहा ,निर्वाचन के दौरान शान्ति व कानून व्यवस्था बनाए रखने से सम्बन्धित यदि कोई विपरीत तथ्य प्रकाश में आता है, तत्काल सम्बन्धित जोनल मजिस्ट्रेट रिटर्निंग ऑफिसर को अवगत कराएंगे तथा निर्वाचन कार्य की समाप्ति तक शान्ति व्यवस्था बनाए रखने, स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त एवं पारदर्शी मतदान कराने के लिए पूर्ण रूप से उत्तरदायी होंगे। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट को निर्वाचन की प्रक्रिया से रूबरू कराया और उनके साथ अनुभव साझा करते हुए कहा कि ,निर्वाचन क्षेत्र से संपर्क करने के लिए जिस भी मतदान से जुड़े अधिकारी को, जो दायित्व दिए जाते हैं उन्हें उसकी संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए ,जो निर्वाचन संबंधित गाइडलाइन हैं उनका अवलोकन अवश्य करें और अपने नियमों और कर्तव्य पर निश्चिंत रहे ।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा ,मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव, समस्त एसडीएम, जिला स्तरीय अधिकारी सहित सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।