चोरो से तहसील परिसर भी सुरक्षित नहीं, वकील के चैम्बर का ताला तोडकर, नकदी व कागजात चोरी

चोरो से तहसील परिसर भी सुरक्षित नहीं, वकील के चैम्बर का ताला तोडकर, नकदी व कागजात चोरी

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

बड़ौत। नलकूपों से लेकर कालोनियों में चोरी की वारदातों को अंजाम देते हुए चोरों के हौसले हुए बुलंद, जिसके चलते तहसील परिसर भी नहीं बख्शा।रविवार की रात चोरों ने अधिवक्ता के चेंबर का ताला तोड़कहजारों रुपए की नगदी एवं अधिवक्ता के महत्वपूर्ण कागजात चोरी कर लिए । वकीलों ने चैम्बरों की सुरक्षा के साथ ही चोरी की घटना के खुलासे की मांग की है। 

बता दें कि, सिनौली निवासी एड विनोद मान ,जब तहसील परिसर में बने अपने चेंबर पर सुबह पहुंचे ,तो उनके चेंबर का ताला टूटा पड़ा हुआ मिला। वहीं उनके कागजात व सामान चेंबर में बिखरे हुए पड़े मिले । पता चलते ही बड़ी संख्या मेंअधिवक्ता व मुवक्किल भी चेंबर पर पहुंचे तथा विनोद मान एडवोकेट से चोरी की जानकारी जुटाई । 

एड विनोद मान ने बताया कि, वह रोजाना की तरह अपने चेंबर का ताला बंद करके अपने घर चला जाता था। सुबह जब आकर देखा, तो ताला टूटा हुआ पड़ा मिला । पूरे कागजात व सामान बिखरा हुआ पड़ा मिला । उन्होंने अज्ञात के खिलाफ कोतवाली में तहसील देकर कार्रवाई की माग की है। दूसरी ओर वकीलों ने तहसील परिसर में सुरक्षा तथा चोरी की घटना के शीघ्र खुलासे की मांग की है।

*चोरो से तहसील परिसर भी सुरक्षित नहीं, वकील के चैम्बर का ताला तोडकर, नकदी व कागजात चोरी*

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

बड़ौत। नलकूपों से लेकर कालोनियों में चोरी की वारदातों को अंजाम देते हुए चोरों के हौसले हुए बुलंद, जिसके चलते तहसील परिसर भी नहीं बख्शा।रविवार की रात चोरों ने अधिवक्ता के चेंबर का ताला तोड़कर हजारों रुपए की नगदी एवं अधिवक्ता के महत्वपूर्ण कागजात चोरी कर लिए । वकीलों ने चैम्बरों की सुरक्षा के साथ ही चोरी की घटना के खुलासे की मांग की है। 

बता दें कि, सिनौली निवासी एड विनोद मान ,जब तहसील परिसर में बने अपने चेंबर पर सुबह पहुंचे ,तो उनके चेंबर का ताला टूटा पड़ा हुआ मिला। वहीं उनके कागजात व सामान चेंबर में बिखरे हुए पड़े मिले । पता चलते ही बड़ी संख्या मेंअधिवक्ता व मुवक्किल भी चेंबर पर पहुंचे तथा विनोद मान एडवोकेट से चोरी की जानकारी जुटाई । 

एड विनोद मान ने बताया कि, वह रोजाना की तरह अपने चेंबर का ताला बंद करके अपने घर चला जाता था। सुबह जब आकर देखा, तो ताला टूटा हुआ पड़ा मिला । पूरे कागजात व सामान बिखरा हुआ पड़ा मिला । उन्होंने अज्ञात के खिलाफ कोतवाली में तहसील देकर कार्रवाई की माग की है। दूसरी ओर वकीलों ने तहसील परिसर में सुरक्षा तथा चोरी की घटना के शीघ्र खुलासे की मांग की है।