एनसीसी दिवस पर कैडेट्स के पौधारोपण, रक्तदान और सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बडौत | एनसीसी दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही कैडेट्स ने पौधारोपण और रक्तदान कर राष्ट्र की रक्षा के लिए तन मन धन से हर समय तैयार रहने का संकल्प लिया |
74 वीं यूपी वाहिनी एनसीसी परिसर में आयोजित एनसीसी दिवस के अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही देश सेवा में अग्रणी रहने की भावना के साथ ही देश को प्रदूषित पर्यावरण से मुक्ति हेतु 25 पौधों का रोपण किया तथा इतने ही कैडेट्स ने रक्तदान किया |
समारोह में वाहिनी के कमान अधिकारी कर्नल धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि, विकास की अंधी दौड़ में वायु में सर्वाधिक प्रदूषण के कारण असाध्य रोग पैदा हो रहे हैं, समय रहते प्रकृति का दोहन बंद कर वृक्षारोपण के लिए हर किसी को आगे आना होगा | प्रशासनिक अधिकारी कर्नल राजेन्द्र सिंह ने रक्तदान की महत्ता पर प्रकाश डाला और कैडेट्स को प्रोत्साहित किया |
समारोह में सूबेदार मेजर मुंशा सिंह, नायब सूबेदार निरंजन लाल, बीएचएम अनिल कुमार, हवलदार कमल किशोर, अशोक कुमार, नाहर सिंह आदि ने भी कैडेट्स का उत्साह वर्धन किया |