खूब कर लो शिकायत नहीं बंद होगा कब्जा

जिम्मेदार अधिकारियों की मिली भगत की चर्चा

खूब कर लो शिकायत नहीं बंद होगा कब्जा

खूब कर लो शिकायत नहीं बंद होगा कब्जा

- कब्जा धारी ने दोबारा निर्माण कार्य किया चालू

- जिम्मेदार अधिकारियों की मिली भगत की चर्चा

- अवैध कब्जे को वैध करने की कागजी खानापूर्ति की तैयारी

थानाभवन-कस्बे में अवैध कब्जा धारियों पर सरकारी महकमा लगाम कसने में नाकाम साबित हो रहा है। शिकायतों के बावजूद भी अवैध कब्जाधारी लगातार सरकारी भूमि पर निर्माण कार्य में लगे हैं। जबकि पूर्व में दो बार उक्त भूमि से अवैध निर्माण को नगर पंचायत ने ध्वस्त करा दिया था। नगर पंचायत एवं राजस्व के कुछ लोगों की मिली भगत की चर्चा अब इंटरनेट मीडिया में सुर्खियां बनी हुई है।

योगी सरकार अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने में जुटी है, लेकिन थानाभवन कस्बे में सरकारी भूमियों पर कब्जे को लेकर जिम्मेदार अधिकारी नकेल कसने में नाकाम साबित हो रहे हैं। अब इंटरनेट मीडिया में चर्चा बनी हुई है कि जिम्मेदार अधिकारी ही साँठ गांठ कर उक्त लोगों को शह देने का काम कर रहे हैं। थानाभवन नगर पंचायत में कृष्णा नदी के नजदीक सरकारी भूमि पर अवैध रूप से निर्माण कार्य चल रहा है। जिसकी जानकारी एवं फ़ोटो इंटरनेट मीडिया में 1 जनवरी 2024 को वायरल हुई थी। जिसके बाद अवैध कब्जाधारियों ने निर्माण को रोक दिया था, लेकिन दोबारा से फिर अवैध कब्जाधारी उक्त जगह पर निर्माण करने में लगे हैं। ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी उक्त भूमि की शिकायत पर नगर पंचायत एवं राजस्व विभाग की टीम ने किए गए अवैध निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया था। लेकिन अब सूत्रों से यह जानकारी मिल रही है कि अवैध कब्जा धारियों ने अंदरुनी रूप से नगर पंचायत के कुछ कर्मचारियों एवं राजस्व विभाग के कुछ कर्मचारियों के साथ मिलकर उक्त भूमि पर कब्जे को लेकर साँठ गांठ कर ली है। जब पूर्व में जमीन को सरकारी घोषित करके कार्रवाई की गई है तो अब आखिर किसका संरक्षण है जो उक्त मामले में कार्रवाई नहीं की जा रही है। वहीं ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि पैसे के बलबूते राजस्व एवं नगर पंचायत व कुछ चुनिंदा जनप्रतिनिधि इस मामले में शामिल हैं। जिसके कारण अवैध कब्जे को वैध करने की कागजी खानापूर्ति की जा रही है। जिससे सरकारी भूमि को कब्ज में कब्जाधारियों को कोई दिक्कत ना हो।