क्षेत्राधिकारी ने किया पुलिस बल के साथ संवेदनशील बूथो का निरीक्षण
अधिसूचना से पूर्व संभावित प्रत्याशी भी कर रहे हैं डोर टू डोर जनसंपर्क
कांधला। क्षेत्राधिकारी ने पुलिस बल के साथ नगर व क्षेत्र के एलम में कई संवेदनशील बूथो का निरीक्षण किया, क्षेत्राधिकारी ने अपने निरीक्षण में बूथो पर रखरखाव एवं शौचालय बिजली पानी का भी निरीक्षण किया। उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी नहीं हुई है। नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत, वार्ड सभासद के संभावित प्रत्याशी मतदाताओं से डोर टू डोर पहुंचकर जनसंपर्क अभियान में लगे हुए हैं। प्रशासन की ओर से भी निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए तैयारियां की जा रही हैं। रविवार को क्षेत्राधिकारी अमरदीप मौर्य पुलिस बल के साथ कस्बे के टीचर कॉलोनी में लगने वाले विद्यालय के बूथ पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने बुथ का निरीक्षण करते हुए बुथ पर पोलिंग पार्टी के रखरखाव एवं शौचालय बिजली पानी का निरीक्षण किया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी ने नगर के कई स्थानों सहित क्षेत्र एलम कें कई स्थानों पर पहुंचकर संवेदनशील बूथो का निरीक्षण किया। क्षेत्राधिकारी अमरदीप मौर्य का कहना है कि पुलिस प्रशासन निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पूरी तरह से अलर्ट है। नगर व क्षेत्र में साइबर टीम सोशल मीडिया पर निगरानी किए हुए हैं। नगर व क्षेत्र में किसी भी तरह के शरारती तत्व को बख्शा नहीं जाएगा।