नगरीय निकाय चुनाव को लेकर डीएम की अध्यक्षता में बैठक

नगरीय निकाय चुनाव को लेकर डीएम की अध्यक्षता में बैठक
जिला निर्वाचन अधिकारी के रूप में डीएम ने प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक 
शामली। कलेक्ट्रेट के सभागार में  जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में आज नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2022 के संबंध में प्रभारी/सहायक प्रभारी अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।आयोजित बैठक में   जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सामान्य निर्वाचन 2022 को लेकर आयोग के निर्देशानुसार शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए मतदान कार्मिकों,बूथों की स्थिति,वाहन व्यवस्था,रूट चार्ट एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में समस्त संबंधित के दायित्वों को विस्तार से बताया गया।बैठक में जिलाधिकारी द्वारा अब तक किए गए कार्यों के समीक्षा करते हुए चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने हेतु आवश्यक तैयारी को समय से पूर्ण करने के निर्देश समस्त संबंधित को दिए।इसके अलावा उनके द्वारा सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट, आ०रो०, ए०आ०रो, एफ०एस०टी०, एस०एस०टी० आदि का शीघ्र प्रशिक्षण कराए जाने के निर्देश संबंधित को दिए।आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि कभी भी अचार संहिता लग सकती है इसलिए नगर निकाय चुनाव को संपन्न करने हेतु जिसको जो दायित्व सौंपा गया है वह उसके अनुसार आयोग के निर्देशों का भली-भांति अध्ययन करके अपनी करवाई सुनिश्चित कर ले ताकि व्यवस्था दुरुस्त रहें।बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित को निर्देशित किया कि दिए गए निर्देशों के अनुपालन में प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित हो।बैठक में अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह,मुख्य विकास अधिकारी शंभू नाथ तिवारी,एसडीएम सदर विशु राजा,जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अश्वनी कुमार शर्मा, समस्त सहित समस्त संबंधित मोजूद रहें।