नव नियुक्त थाना प्रभारी की शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील

चार्ज सभालते ही दिखे ऐक्शन मोड़ में अपराधियो की खैर नहीं

नव नियुक्त थाना प्रभारी की शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील

नव नियुक्त थाना प्रभारी की शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील

- अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को कार्रवाई की दी चेतावनी

- चुनाव को प्रभावित करने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी

थानाभवन-नवनियुक्त थाना प्रभारी ने थाने व क्षेत्र के सभ्रांत लोगों की एक बैठक आयोजित करते हुए क्षेत्र के लोगों से क्षेत्र में शांति एवं सौहार्द बनाने की अपील करते हुए कहा कि अगर आपके आसपास कोई अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति निवास करता है या अपराध में लिप्त है उसकी गोपनीय सूचना आप पुलिस को दे तो पुलिस तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करेगी। चुनाव के दौरान अगर कोई ऐसा व्यक्ति है जो चुनाव को प्रभावित कर सकता है ऐसे लोगों के बारे में भी जानकारी दी जाए, ताकि समय रहते उस पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा सके।

थानाभवन थाना प्रभारी के रूप में सतीश कुमार ने मंगलवार को चार्ज संभालते ही क्षेत्र के ग्राम प्रधान एवं अन्य जनप्रतिनिधियों व ग्रामीण एवं सभ्रांत लोगों के साथ एक सार्वजनिक मीटिंग का आयोजन थाना प्रांगण में किया। इस दौरान नवनियुक्त थाना प्रभारी सतीश कुमार ने लोगों से कहा कि पुलिस हमेशा आप लोगों की सुरक्षा के लिए सदैव तैयार है आप सभी से सहयोग की अपेक्षा है। क्षेत्र में शांति एवं सौहार्द बनाए रखें कहीं कोई ऐसा व्यक्ति अगर आपके आसपास निवास करता है जो अपराध में लिप्त है या आपराधिक प्रवृत्ति का है या कुछ ऐसा गलत काम कर रहा है जो अपराध की श्रेणी में आता है उसकी सूचना आप गोपनीय रूप से पुलिस को दे सकते हैं। पुलिस सदैव पूरी तत्परता से कार्य करते हुए ऐसे लोगों पर लगाम करने का काम करेगी। जिससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रह सके। साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव आने वाले हैं इसको लेकर भी ऐसे व्यक्ति जो लोग चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं उनके खिलाफ भी पुलिस सख्त कदम उठाएगी। कोई भी व्यक्ति चुनाव को प्रभावित नहीं कर सकता। वहीं उन्होंने सभी से क्षेत्र में शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा जहां आम लोगों के साथ पुलिस सदैव मित्रवत है वही आपराधिक लोगों के साथ पुलिस सख्ती से पेश आएगी।