शबगा के हैल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर कूडे कचरे के अंबार, बीमारी भी आने से कतराने लगे

शबगा के हैल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर कूडे कचरे के अंबार, बीमारी भी आने से कतराने लगे

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत।स्वच्छता अभियान को धता बताते हुए शबगा का हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर विभाग, प्रशासन और सरकार को चिढ़ाता नजर आ रहा है। दूसरी ओर प्रधान का कहा भी बेअसर साबित हो रहा है। 

शबगा गाँव के इस हैल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर लगा कूड़ा कचरा , थोड़ा नहीं बल्कि अम्बार में तब्दील हो रहा है। ग्राम प्रधान द्वारा अपने स्तर से बार बार लोगों को भी साफ सफाई रखने और कूड़ा कचरा न फैलाने का अनुरोध किया किंतु, देर सबेर कूड़ा डाला जा रहा है। ऐसे में बढती गंदगी के चलते इस सेंटर पर मरीज भी आने से कतराने लगे हैं।ग्रामवासियों का कहना है कि, अगर यही हाल रहा तो,आने वाले दिनों में यह कूड़ा कचरा, आने वाले मरीजों की बीमारी बढाने में सहायक ही सिद्ध होगा।