नालियों पर कब्जे का आरोप

नालियों पर कब्जे का आरोप
कैराना। एक व्यक्ति ने नालियों पर अवैध कब्जे का आरोप लगाया है।
गांव गोगवान निवासी यूसूफ ने डीएम को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि उनके गांव में दो सरकारी नाली स्थित है। आरोप है कि पिताकृपुत्र ने नालियों पर अवैध कब्जा करते हुए अपनी भूमि में मिला लिया है। मामले में कार्रवाई की मांग की गई है।