अंबेडकर जयंती पर थानाभवन क्षेत्र चार जगहों पर निकलेगी शोभायात्रा

शांति समिति की बैठक के बाद सीओ भवन श्रेष्ठा ठाकुर ,थानाप्रभारी निरक्षक अजयवीर सिंह ने पुलिस बल के साथ नगर के दिल्ली सहारनपुर रोड ,शामली बस स्टैंड ,चौक बाजार ,आजाद रोड ,घंटाघर चौक सहित नगर के मुख्य मार्गों पर फ्लैग मार्च किया।

अंबेडकर जयंती पर थानाभवन क्षेत्र चार जगहों पर निकलेगी शोभायात्रा

अंबेडकर जयंती पर थानाभवन क्षेत्र चार जगहों पर निकलेगी शोभायात्रा

- बिना परमिशन अगर जुलूस निकाला तो होंगे मुकदमे दर्ज

- बैठक के बाद नगर के मुख्य मार्गों पर निकाला फ्लैग मार्च 

थानाभवन-एसडीएम एवं क्षेत्राधिकारी ने जयंती आयोजकों की बैठक बुलाकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए समझाया कि चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं करना है। जिन लोगों को परमिशन दी गई है। वही लोग शोभायात्रा निकालें क्षेत्र में चार जगह शोभायात्रा का आयोजन करने की परमिशन दी गई है।
जनपद शामली के थानाभवन थाने पर एसडीएम उद्भव त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी श्रेष्ठा ठाकुर ने अंबेडकर जयंती के आयोजकों के साथ एक बैठक करते हुए सबसे पहले उनकी बातों को सुना। कई गांव से आए जयंती आयोजकों ने अपने अपने गांव में अंबेडकर जयंती का जुलूस निकालने के लिए एसडीएम एवं क्षेत्राधिकारी से परमिशन मांगी। जिस पर एसडीएम एवं क्षेत्राधिकारी ने बताया कि जिन लोगों की अंबेडकर जयंती की शोभायात्रा का रिकॉर्ड उनके त्यौहार रजिस्टर में दर्ज है एवं जिनकी परमिशन दी गई है। उन्हीं लोगों को जयंती निकालने की परमिशन दी जाएगी। जिन लोगों के पास परमिशन नहीं है वह लोग सूक्ष्म तरीके से माल्यार्पण एवं कार्यक्रम एक जगह सार्वजनिक स्थल में कर सकते हैं। जुलूस या शोभायात्रा की कोई परमिशन नहीं दी जाएगी। अगर किसी ने नियमों को तोड़ने का प्रयास किया तो पुलिस उसके खिलाफ मुकदमे दर्ज कर लेगी। क्योंकि चुनाव के चलते राज्य निर्वाचन आयोग ने साफ दिशा निर्देश दिए हैं कि निर्वाचन आयोग द्वारा आचार संहिता का जो मानक तय किया गया है उसके साथ खिलवाड़ करने की किसी को अनुमति नहीं दी जा सकती। जानकारी के अनुसार कस्बा थानाभवन गांव अहमदपुर गांव रसीदगढ़ गांव जानीपुर में अंबेडकर शोभायात्रा निकालने की परमिशन दी गई है। हालांकि कई शोभायात्रा निकालने वाले आयोजकों को परमिशन ना मिलने पर आयोजक मायूस नजर आए।

शांति समिति की बैठक के बाद सीओ भवन श्रेष्ठा ठाकुर ,थानाप्रभारी निरक्षक अजयवीर सिंह ने पुलिस बल के साथ नगर के दिल्ली सहारनपुर रोड ,शामली बस स्टैंड ,चौक बाजार ,आजाद रोड ,घंटाघर चौक सहित नगर के मुख्य मार्गों पर फ्लैग मार्च किया।