केंद्र जल शक्ति मिशन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वच्छता शक्ति पुस्तक का विमोचन

केंद्र जल शक्ति मिशन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वच्छता शक्ति पुस्तक का विमोचन



हापुड़ 
केन्द्रीय जल शक्ति मिशन मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा स्वच्छता शक्ति पुस्तक का विमोचन किया गया है उक्त पुस्तक में जनपद हापुड़ के विकास खण्ड हापुड़ की ग्राम पंचायत अकड़ौली में तैनात सफाई कर्मचारी श्रीमती आराधना को स्वच्छता के क्षेत्र में ग्राम पंचायत अकड़ौली के आमजनमानस को स्वच्छता के सम्बन्ध में प्रेरित किये जाने, मेरा माटी मेरा देश, भारत संकल्प यात्रा जैसे कार्यक्रमों में पंचायत के महत्वपूर्ण स्थानों जैसे आंगनबाड़ी केन्द्र, पंचायत घर, स्वास्थ्य केन्द्र आदि स्थानों पर सफाई कार्य में सहयोग देते हुए आमजनमानस को साफ-सफाई एवं प्लास्टिक कचरा कम प्रयोग करने के सम्बन्ध में जागरूक किया गया है, के सम्बन्ध में लेख प्रकाशित हुआ है श्री वीरेन्द्र सिंह जिला पंचायत राज अधिकारी हापुड़ के द्वारा श्रीमती आराधना सफाई कर्मचारी के प्रति हार्दिक संवेदना प्रकट करते हुए अपने कार्यालय में स्वच्छता शक्ति पुस्तक को देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित करते समय श्री अपार गहलौत डी0सी0 स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण, श्री चन्द्रशेखर लेखाकार, मुनीबुर्रहमान डी0पी0एम0, श्री मनोज कुमार आदि कर्मचारी मौके पर मौजूद थे।